Attack on BJP Leader: Naxalites made a deadly attack on BJP leader...seriously injuredAttack on BJP Leader
Spread the love

बीजापुर, 01 मार्च। Attack on BJP Leader : छत्तीसगढ़ में इन दिनों नक्सलियों की सक्रियता कुछ ज्यादा ही देखने को मिल रही है। आए दिन मुठभेड़, आईईडी ब्लॉस्ड की खबरे सामने आती रहती है। इसी बीच नक्सलियों में एक बड़ी वारदाता को अंजाम दिया है।

बता दें कि नक्सलियों ने भाजपा नेता और मंडल संयोजक तिरुपति पर जानलेवा हमला किया है। बताया जा रहा है, कि हमले में भाजपा नेता गंभीर रूप से घायल हुए हैं। फिलहाल भाजपा नेता तिरुपति को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया जा रहा है। तोयनार थाना क्षेत्र का मामला बताया जा रहा है। समारोह से निकलते वक्त दिया वारदात को अंजाम। तोयानार थानाक्षेत्र का मामला, आधिकारिक पुष्टि नहीं।

You missed