कोलकाता, 5 जनवरी। Attack on ED Team : पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस नेता के घर छापेमारी करने पहुंची प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम पर हमला किया गया है। जब ईडी की टीम रेड डालने आई तो करीब 200 ग्रामीणों ने टीम को घेर लिया और उनकी गाड़ियां तोड़ दी।
राशन घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय की टीम पश्चिम बंगाल में लगातार छापेमारी कर रही है। इस दौरान ही शुक्रवार को ED की टीम छापेमारी करने उत्तर 24 परगना पहुंची, लेकिन ईडी की टीम को यहां ग्रामीणों की भीड़ ने घेर लिया और उन पर हमला कर दिया। भीड़ ने ईडी अधिकारियों के साथ-साथ केंद्रीय सुरक्षा बलों की गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की है।
ईडी की टीम पर हमले का यह मामला उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखली गांव का है। जांच एजेंसी की टीम यहां राशन घोटाले के केस में टीएमसी नेता शाहजहां शेख के घर छापेमारी करने पहुंची थी।
इस दौरान ही करीब 200 लोगों की भीड़ ने अचानक ईडी की टीम (Attack on ED Team) पर धावा बोल दिया। भीड़ ने ईडी अधिकारी और उनके साथ आए केंद्रीय सुरक्षाबलों की गाड़ियों में तोड़फोड़ की। जानकारी के मुताबिक जो टीम छापेमारी करने पहुंची थी, उसमें ईडी के असिस्टेंड डायरेक्टर भी शामिल थे। भीड़ ने उनकी गाड़ी भी तोड़ दी।