Spread the love

मुंबई, 25 जनवरी। Attack On Saif Ali Khan : मुंबई पुलिस को संदेह है कि अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हमले की वारदात में एक से अधिक लोग शामिल हो सकते हैं। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। इस मामले में 30 वर्षीय एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया गया है।

16 जनवरी को सैफ अली खान पर हमला

अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने अपराध में और लोगों की संलिप्तता के संदेह का हवाला देते हुए गिरफ्तार आरोपी की हिरासत का अनुरोध किया था। उन्होंने कहा कि पुलिस ने 16 जनवरी को बांद्रा में अभिनेता के घर पर हुए हमले के बाद सैफ अली खान और उनके कर्मचारियों के खून के नमूने व कपड़े एकत्र किए और उन्हें जांच के लिए फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला भेज दिया (Attack On Saif Ali Khan)है।

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

पुलिस ने हमले के आरोप में 19 जनवरी को पड़ोसी ठाणे शहर से बांग्लादेशी नागरिक शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फाकिर उर्फ ​​विजय दास को गिरफ्तार किया था। शुक्रवार को एक अदालत ने शरीफुल की पुलिस हिरासत 29 जनवरी तक बढ़ा दी।

कहां से खरीदा चाकू?

अधिकारी ने कहा कि आरोपी जांच टीम के साथ सहयोग नहीं कर रहा और उसने अभी तक यह नहीं बताया है कि उसने अपराध में इस्तेमाल किया गया चाकू कहां से खरीदा था? उन्होंने कहा कि अभिनेता और आरोपी के खून के नमूने व कपड़े एफएसएल को भेजे गए (Attack On Saif Ali Khan)हैं, ताकि पता लगाया जा सके कि आरोपी के कपड़ों पर लगा खून सैफ अली खान का था या नहीं।

हमलावर ने करोडों रुपये की मांग की

उन्होंने कहा कि सैफ अली खान के अपार्टमेंट से एकत्र किए गए फिंगरप्रिंट आरोपी के फिंगरप्रिंट से मेल खाते हैं। शुक्रवार को खान ने मुंबई पुलिस के समक्ष अपना बयान दर्ज (Attack On Saif Ali Khan)कराया, जिसमें उन्होंने कहा कि आरोपी ने एक करोड़ रुपये की मांग की और घरेलू सहायिका पर हमला किया और जब उन्होंने उसे रोकने की कोशिश की तो हमलावर उन पर कई बार चाकू से वार करके भाग निकला।

अस्पताल से डिस्चार्ज हो कर घर आ गए सैफ अली खान

54 वर्षीय सैफ अली खान को पिछले सप्ताह हुए हमले के बाद लीलावती अस्पताल में आपातकालीन सर्जरी करानी पड़ी थी। असपताल से डिस्चार्ज होकर वह अब घर आ गए हैं। पुलिस इस पूरे मामले पर जांच करने में लगी हुई है।