धाराशिव, 27 दिसंबर। Attack On Sarpanch Car : महाराष्ट्र के धाराशिव जिले में सरपंच की गाड़ी पर हमले की खबर सामने आई है। चार लोगों ने कथित तौर पर एक सरपंच की एसयूवी का शीशा तोड़ दिया। वाहन के अंदर पेट्रोल से भरे कई कंडोम फेंक दिए। पुलिस ने शुक्रवार को ये जानकारी दी।
सरपंच समेत एक अन्य घायल
पुलिस अधिकारी ने कहा कि सरपंच नामदेव निकम और वाहन में सवार एक अन्य व्यक्ति हमले में घायल हो गए। यह हमला गुरुवार रात करीब 10 बजे तुलजापुर का है, जब उनपर हमला किया गया। मेसाई जवालगा के सरपंच निकम उस समय अपनी एसयूवी में बारुल से गांव की ओर जा रहे (Attack On Sarpanch Car)थे।
गाड़ी में कंडोम से भरे फेंके गए कंडोम
पुलिस ने कहा कि दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार लोग उनके वाहन के करीब आए और निकम के वाहन के सामने के शीशे पर अंडे फेंकने लगे। समूह ने हथौड़े की तरह काम करने वाले सीमेंट के ब्लॉक से एसयूवी का शीसा (विंडशील्ड) तोड़ (Attack On Sarpanch Car)दिया। पुलिस ने बताया कि हमलावरों ने वाहन के अंदर पेट्रोल से भरे कंडोम भी फेंके और उसके बाद ज्वलनशील ईंधन छिड़क दिया।
गैर इरादन हत्या के प्रयास में केस दर्ज
निकम की शिकायत के आधार पर तुलजापुर पुलिस ने चार अज्ञात हमलावरों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के प्रयास से संबंधित भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 110 के तहत मामला दर्ज किया है। निकम ने पुलिस को बताया कि वह पुणे में रहते (Attack On Sarpanch Car)हैं। सप्ताह में दो से तीन बार गांव आते हैं। पुलिस ने कहा कि सरपंच ने बताया कि मेसाई जवालगा में उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है।
बीड जिले में एक सरपंच की कर दी गई हत्या
वहीं, पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। ग्राम प्रधान पर यह हमला ऐसे समय में हुआ है, जब इस महीने की शुरुआत में बीड जिले के मासजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख के अपहरण और हत्या को लेकर लोगों में भारी आक्रोश है। विपक्ष ने दावा किया है कि राज्य के मंत्री धनंजय मुंडे के करीबी वाल्मिक कराड इस हत्या के पीछे का मास्टरमाइंड हैं।