धार, 18 जनवरी| Attack On Teacher In Class : मध्य प्रदेश के धार जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति ने भरी क्लास में टीचर पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को क्लास के दौरान शख्स ने टीचर के सिर पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इस हमले में शिक्षक बुरी तरह से घायल हो गया।
वहीं क्लास में मौजूद अन्य छात्रों ने जब शोर मचाया तो आरोपी वहां से फरार हो गया। इसके बाद घायल शिक्षक को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है।
शोर मचाने पर भाग गया आरोपी
गढ़वानी पुलिस थाने के प्रभारी अनिल जाधव ने बताया कि अतिथि शिक्षक रमेश पवार (47) को संजय मोरया द्वारा किये गए हमले में सिर में चोटें आई (Attack On Teacher In Class)हैं। उन्होंने बताया कि आरोपी, कक्षा में बच्चों के शोर मचाने पर भाग गया। जाधव ने बताया, ‘‘घटना जिला मुख्यालय से 70 किलोमीटर दूर गढ़वानी ब्लॉक के चुंडीपुरा गांव में शाम लगभग चार बजे हुई। आरोपी को बाद में पकड़ लिया गया। पवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।’’
जमीन विवाद से जुड़ा मामला
वहीं शिक्षक रमेश पवार के परिजनों ने दावा किया कि यह हमला स्कूल की जमीन से जुड़े विवाद का नतीजा है। उन्होंने बताया कि आरोपी का दावा है कि जिस जमीन पर सरकारी स्कूल बना है, वह उसकी है। आरोपी शिक्षकों और छात्रों को डराकर इसे बंद करवाना चाहता है।
इसी मानसिकता के साथ शख्स ने क्लास में घुसकर टीचर पर हमला कर दिया। वहीं हमले के तुरंत बाद आरोपी फरार हो गया। फिलहाल घायल शिक्षक को अस्पताल में भर्ती कराया गया (Attack On Teacher In Class)है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। इसके अलावा घायल शिक्षक के परिजनों की ओर से किए गए दावे की भी पुलिस की टीम पड़ताल कर रही है।