Perth Test : भारत और ऑस्ट्रेलिया (AUS vs IND) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने 295 रनों से धमाकेदार जीत हासिल की. मुकाबले में मेजबान ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 534 रनों का पहाड़ सरीखा टारगेट मिला था, जिसका पीछा करना असंभव सा था. ऑस्ट्रेलियाई टीम की दूसकरी पारी 238 रनों पर ही सिमट गई. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज में 1-0 की लीड ले ली है. सीरीज का दूसरा मुकाबला 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा.
पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया (AUS vs IND) को पहली बार टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने इस मैदान पर चार मैच खेले थे, जिसमें उसे जीत मिली थी. 19 जनवरी 2021 को भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा के मैदान पर ऐतिहासिक जीत हासिल की थी.
तब ऑस्ट्रेलिया (AUS vs IND) 31 साल बाद उस मैदान पर टेस्ट मैच हारा था. अब भारतीय टीम ने पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में भी कंगारुओं का घमंड चकनाचूर किया है. भारतीय टीम ने पिछले 2 दौरों पर ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में हराया है. इस बार हैट्रिक का मौका है. इस ‘महासीरीज’ में कुल 5 मैच खेले जाने हैं. सीरीज का अगला टेस्ट अब 6 दिसंबर से एडिलेड में होगा.
534 रनों का टारगेट का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही. डेब्यूटेंट नाथन मैकस्वीनी अपना खाता भी नहीं खोल सके और पारी के पहले ही ओवर में बुमराह का शिकार बने. फिर नाइटवाचमैन पैट कमिंस (2) को मोहम्मद सिराज ने पवेलियन लौटाया. तीसरे दिन का आखिरी विकेट मार्नस लाबुशेन (3) के रूप में गिरा, जो बुमराह का शिकार बने.
वहीं चौथे दिन जब खेल ऑस्ट्रेलिया ने 12/3 से शुरू किया. इसके बाद मोहम्मद सिराज ने उस्मान ख्वाजा (4) को दिन के दूसरे ही ओवर में चलता कर दिया. इस तरह ऑस्ट्रेलिया को 17 रन के स्कोर पर चौथा झटका लगा. इसके बाद स्टीव स्मिथ (17) और ट्रेविस हेड ने 67 रनों की चौथे विकेट के लिए पार्टनरशिप की. लेकिन जब यह जोड़ी खतरनाक लग रही थी, तभी सिराज ने 79 के स्कोर पर स्मिथ को ऋषभ पंत के हाथों को कैच आउट करवा दिया.
आखिरकार ट्रेविस हेड (89) का विकेट गिरा, उन्हें जसप्रीत बुमराह ने विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों लपकवाया. हेड का विकेट 161/6 के स्कोर पर गिरा. इसके कुछ देर बाद ही मिचेल मार्श (47) रन पर आउट हुए. इस तरह ऑस्ट्रेलिया को सातवां झटका लगा. मार्श नीतीश रेड्डी का टेस्ट क्रिकेट में पहला विकेट बने. 227 के स्कोर मिचेल स्टार्क (12) वॉशिंंगटन सुंदर की फिरकी में फंसकर आउट हुए. जो ऑस्ट्रेलिया टीम का आठवां झटका था.
इसके बाद सुंदर ने लायन (0) को आउट करके ऑस्ट्रेलिया को 9वां झटका दिया था. भारत की ओर से दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह को 3 और मोहम्मद सिराज को भी 3 विकेट मिले हैं. वहीं वॉशिंंगटन सुंदर को 2 सफलता मिली.