Author name: Ek Janta Ki Awaaz

Luxury Car: This minister got the first delivery of Tesla Model Y in India...! Gave a gift to grandson...VIDEO
Business

Luxury Car : इस मंत्री को मिली भारत में Tesla Model Y की पहली डिलीवरी…! पोते को दिया उपहार…VIDEO

मुंबई, 06 सितंबर। महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक को शुक्रवार को मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) स्थित Tesla के पहले भारतीय शोरूम से Tesla Model Y की पहली डिलीवरी दी गई। यह डिलीवरी न केवल एक लग्जरी कार की खरीद है, बल्कि इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) के प्रति जागरूकता फैलाने की दिशा में एक प्रतीकात्मक पहल भी मानी जा रही है। Tesla Model Y की पहली डिलीवरी प्रताप सरनाईक ने बताया कि उन्होंने Tesla का यह मॉडल एक दिन पहले ही बुक किया था, जब अमेरिकी वाहन निर्माता कंपनी ने भारत में अपना पहला शोरूम लॉन्च किया था। डिलीवरी लेते समय उन्होंने बताया कि यह कार वे अपने पोते को उपहार स्वरूप देना चाहते हैं, ताकि बच्चे कम उम्र से ही टिकाऊ परिवहन और हरित गतिशीलता (Green Mobility) का महत्व समझ सकें। आगे उन्होंने कहा कि, मैंने नागरिकों, खासकर युवा पीढ़ी के बीच इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए Tesla की डिलीवरी ली है। मैं चाहता हूं कि बच्चे इन कारों को कम उम्र से ही देखें और यह समझें कि भविष्य किस ओर जा रहा है। EV को लेकर महाराष्ट्र का दृष्टिकोण मंत्री सरनाईक ने कहा कि महाराष्ट्र राज्य ने प्रधानमंत्री के स्वच्छ परिवहन विज़न के अनुरूप, अगले दशक में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में व्यापक बदलाव का लक्ष्य तय किया है। उन्होंने बताया कि, EV अपनाने वालों के लिए प्रोत्साहन दिए जा रहे हैं। अटल सेतु और समृद्धि एक्सप्रेसवे पर इलेक्ट्रिक वाहनों को टोल छूट जैसे लाभ मिलेंगे। सरकार इन्फ्रास्ट्रक्चर के विस्तार पर तेजी से काम कर रही है। 🇮🇳 भारत में Tesla की शुरुआत: Tesla ने हाल ही में जुलाई 2025 में भारत में अपने पहले शोरूम की शुरुआत की थी। Model Y, कंपनी की सबसे लोकप्रिय SUV में से एक है, और इसकी पहली डिलीवरी का यह अवसर भारतीय EV बाजार के लिए एक ऐतिहासिक क्षण माना जा रहा है। परिवहन मंत्री द्वारा Tesla Model Y की पहली डिलीवरी लेना एक सशक्त संदेश है कि सरकार खुद स्वच्छ, टिकाऊ और आधुनिक परिवहन की ओर बढ़ने को लेकर गंभीर है। यह कदम युवाओं के बीच EV के प्रति आकर्षण और जागरूकता बढ़ाने में मदद करेगा। Ex‑Showroom Prices On‑Road Prices (दिल्ली) अतिरिक्त विकल्प और खर्च तालिका वेरिएंट अनुमानित Ex‑Showroom कीमत अनुमानित On‑Road कीमत अतिरिक्त विकल्पों की लागत RWD (मानक) ₹59.89 लाख ₹61.07 लाख (दिल्ली में) रंग/थीम: ₹95 000–₹1.85 लाखFSD: ₹6 लाख Long‑Range RWD ₹67.89 लाख ₹69.15 लाख (दिल्ली में) रंग/थीम: ₹95 000–₹1.85 लाखFSD: ₹6 लाख

CSVTU: Sad news from Bhilai...! Deputy-registrar went into the pond to pluck flowers...could not come out as he got stuck in the roots of lotus and swamp...painful death
Education

CSVTU : भिलाई से दुखद खबर…! फूल तोड़ने तालाब में उतरे डिप्टी-रजिस्ट्रार…कमल की जड़ों और दलदल में फंसने से नहीं आ सके बाहर…दर्दनाक मौत

दुर्ग, 05 सितंबर। CSVTU : भिलाई स्थित स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय के उप-कुलसचिव भास्कर चंद्राकर की असमय मौत हो गई। यह दुखद घटना ग्राम पतोरा (उतई) में उस वक्त हुई, जब वे तालाब में कमल का फूल तोड़ने उतरे थे और डूब गए। मिली जानकारी के अनुसार, 4 सितंबर की शाम कार्यालयीन समय के बाद भास्कर चंद्राकर मुख्य वित्त अधिकारी (CFO) के साथ अपने उतई स्थित प्लॉट का निरीक्षण कर रायपुर लौट रहे थे। इसी दौरान ग्राम पतोरा से गुजरते हुए तालाब में कमल का फूल तोड़ते हुए वे डूब गए। तालाब में कमल की जड़ों और दलदल में फंसने की वजह से वे बाहर नहीं आ सके। सहकर्मी व गांव वालों की मदद से उन्हें जल्दी तालाब से निकाला गया और CPR दिया गया। उन्हें तुरंत निजी अस्पताल पहुंचाया गया, फिर बीएसपी सेक्टर 9 हॉस्पिटल रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। भावुक विदाई उनके पार्थिव शरीर को दुर्ग से पोस्टमॉर्टम के बाद उनके निवास स्थान पचपेड़ी नाका नवजीवन कॉलोनी, रायपुर ले जाया जाएगा। उनका अंतिम संस्कार आज दोपहर 2 बजे किया जाएगा। प्रो. चंद्राकर के बारे में वे स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय के उप-कुलसचिव थे। मूल रूप से रायपुर निवासी थे। अपनी सेवा की शुरुआत शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय, जगदलपुर से की। तकनीकी शिक्षा क्षेत्र में उन्होंने करीब 15 वर्षों तक सेवाएं दी। पिछले 4 वर्षों से सीएसवीटीयू में प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत थे। कुलपति डॉ. अरुण अरोरा ने उन्हें सरल, सहज, विनम्र स्वभाव और दक्ष प्रशासनिक व अकादमिक व्यक्तित्व के रूप में याद किया। कुलपति का शोक संदेश डॉ. अरुण अरोरा ने कहा, उप रजिस्ट्रार चंद्राकर का असमय निधन तकनीकी शिक्षा जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। वे अपने सहज व्यवहार और प्रशासनिक दक्षता के लिए सभी के बीच सम्मानित थे। यह दुःखद घटना तकनीकी शिक्षा जगत और परिवार के लिए गहरा सदमा है। हम दिवंगत आत्मा की शांति और उनके परिवार को इस कठिन समय में धैर्य की कामना करते हैं।

CG Transfer: Bulk transfer of state administrative officers, Deputy Collector Neeraj Kaushik posted in Korba, see order of who got posting where
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

PIL in High Court : रायपुर ब्रेकिंग…! CM सहित 14 मंत्रियों के खिलाफ कांग्रेस नेता सुशील आनंद शुक्ला ने लगाई जनहित याचिका

रायपुर, 05 सितंबर। PIL in High Court : छत्तीसगढ़ की सियासत में बड़ा मोड़ सामने आया है। कांग्रेस पार्टी ने मुख्यमंत्री सहित राज्य सरकार के 14 मंत्रियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की है। यह याचिका कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला द्वारा दाखिल की गई है, जिसमें मंत्रियों की नियुक्तियों और शपथ ग्रहण प्रक्रिया को लेकर संवैधानिक सवाल उठाए गए हैं। क्या है याचिका में? याचिका में कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि वर्तमान सरकार के गठन में संवैधानिक प्रावधानों की अनदेखी हुई है और कई प्रक्रियाएं प्रशासनिक नियमों के विरुद्ध हैं। गौरतलब है कि इससे पहले भी एक जनहित याचिका इसी विषय पर हाईकोर्ट में दाखिल हो चुकी है, जिसे विचाराधीन रखा गया है। उपमुख्यमंत्री अरुण साव का बयान इस याचिका पर प्रतिक्रिया देते हुए छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा, सरकार की पूरी प्रक्रिया पूरी तरह संवैधानिक है। कांग्रेस के मुंह से यह आरोप शोभा नहीं देता। यह केवल राजनीतिक स्टंट है, जिसका कोई आधार नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस अब जनता से कट चुकी है और न्यायपालिका का दुरुपयोग कर रही है। अगली सुनवाई पर नजर हाईकोर्ट जल्द ही याचिका की प्रारंभिक सुनवाई की तारीख घोषित करेगा। अगर कोर्ट इस मामले में सुनवाई शुरू करता है तो यह छत्तीसगढ़ की सियासत में एक बड़ा मोड़ साबित हो सकता है। मुख्यमंत्री सहित 14 मंत्रियों की नियुक्तियों (PIL in High Court) को लेकर उठी यह कानूनी चुनौती अब छत्तीसगढ़ की राजनीति का हॉट टॉपिक बन गई है। अब देखना होगा कि हाईकोर्ट इस पर क्या रुख अपनाता है और क्या कांग्रेस के आरोपों में कोई दम है या यह सिर्फ राजनीतिक दबाव की कोशिश है।

Actress Father Passed Away : Sad news from the glamour world...! Monalisa's father passed away...shared unseen pictures and videos on social media...fans are paying tribute
Entertainment

Actress Father Passed Away : ग्लेमर वर्ल्ड से दुखद खबर…! मोनालिसा के पिता का निधन…सोशल मीडिया पर साझा कीं अनसीन तस्वीरें और VIDEO…फैंस दे रहे श्रद्धांजलि

मुंबई, 05 सितंबर। Actress Father Passed Away : भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री मोनालिसा पर इन दिनों दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। एक्ट्रेस के पिता का निधन 3 सितंबर (बुधवार) को हो गया, जिसकी जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी। पिता के अचानक चले जाने से मोनालिसा गहरे सदमे में हैं। एक्ट्रेस ने इमोशनल पोस्ट लिखकर दी श्रद्धांजलि मोनालिसा ने इंस्टाग्राम पर अपने पिता की कुछ अनसीन तस्वीरें और एक भावुक वीडियो साझा किया है, जिसमें उनके पिता मुस्कुराते हुए डांस करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के साथ एक्ट्रेस ने एक इमोशनल पोस्ट लिखकर अपने पिता को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने लिखा- “कितना मजेदार था… (अर्थराइटिस का दर्द होने के बावजूद)। लेकिन उनका स्ट्रॉन्ग माइंड और पॉजिटिव सोच उन्हें डांस करने के लिए प्रेरित करती थी। मैं तुम्हें बहुत मिस कर रही हूं बाबा… बस ये एक्सेप्ट नहीं कर पा रही हूं कि आप हमारे साथ नहीं हैं।” इससे पहले भी मोनालिसा ने अपने पिता की तस्वीरों के साथ एक मार्मिक संदेश साझा किया था। उन्होंने लिखा, “हमारे प्यारे बाबा, सबसे स्ट्रॉन्ग और फन लविंग इंसान, अब हमारे साथ नहीं हैं। आपकी आंखों में जाते वक्त भी जीवन था बाबा। मैं चाहती हूं कि आपकी मस्तीभरी यादों को ही संजो कर रखूं – आपकी पार्टी, डांस और खाने की चाहत को।” कलाकारों ने व्यक्त की गहरी संवेदना मोनालिसा ने यह भी लिखा कि उनके पिता अब किसी और दुनिया से फरिश्ता बनकर उनका ख्याल रखेंगे। उन्होंने भावुक होकर कहा, “अब कोई बर्थडे विश नहीं मिलेगी, न गुड न्यूज के मैसेज, न खाने और मोबाइल रिचार्ज के ऑर्डर… एक खालीपन सा है। लेकिन मुझे पता है आप नहीं चाहेंगे कि मैं रोऊं। शांति से आराम करो बाबा… हमेशा प्यार करूंगी और याद रखूंगी।” मोनालिसा की इस पोस्ट पर उनके फैंस और फिल्म इंडस्ट्री (Actress Father Passed Away) से जुड़े साथी कलाकारों ने गहरी संवेदना व्यक्त की है। सोशल मीडिया पर उनके पिता को श्रद्धांजलि देने का सिलसिला जारी है। इस दुखद घड़ी में पूरा भोजपुरी सिनेमा जगत मोनालिसा के साथ खड़ा है।

RTO E-Challan: Pay RTO e-challan in Chhattisgarh only from authorized portal...! Advice to be cautious of fake websites and fraud... Click on the link here
Chhattisgarh

RTO E-Challan : छत्तीसगढ़ में आरटीओ ई-चालान का भुगतान केवल अधिकृत पोर्टल से करें…! फर्जी वेबसाइटों और धोखाधड़ी से सतर्क रहने की सलाह…यहां लिंक पर क्लिक करें

रायपुर, 05 सितंबर। RTO E-Challan : छत्तीसगढ़ परिवहन विभाग ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे अपने वाहनों से संबंधित आरटीओ ई-चालान का भुगतान केवल विभाग की अधिकृत वेबसाइट के माध्यम से ही करें। विभाग ने हाल ही में सामने आए ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामलों को देखते हुए यह चेतावनी जारी की है। परिवहन विभाग ने बताया कि कुछ ठग फर्जी मैसेज और ई-मेल के जरिए नागरिकों को चालान भरने के लिए अनधिकृत लिंक भेज रहे हैं, जिससे लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं। विभाग ने नागरिकों से कहा है कि वे किसी भी अज्ञात वेबसाइट, कॉल या मैसेज में भेजे गए लिंक पर क्लिक न करें और न ही कोई भुगतान करें। ऐसे करें ई-चालान का सुरक्षित भुगतान विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि पुलिस और परिवहन विभाग द्वारा जारी सभी ई-चालान केवल इसी पोर्टल पर अपलोड किए जाते हैं। यदि कोई संदिग्ध कॉल, मैसेज या मोबाइल एप से ई-चालान भेजा जाए, तो उसे अनदेखा करें और तत्काल शिकायत दर्ज कराएं। किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी (RTO E-Challan) या संदेहास्पद गतिविधि की स्थिति में नागरिक निकटतम पुलिस थाना या परिवहन विभाग कार्यालय में रिपोर्ट कर सकते हैं। यह चेतावनी नागरिकों को साइबर ठगी से बचाने और डिजिटल सुरक्षा को सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Children Ashram: Big news from Sukma Bal Ashram...! Only salt served in students' food... Superintendent in charge suspended
Chhattisgarh

Children Ashram : सुकमा बाल आश्रम से आई बड़ी खबर…! छात्रों के भोजन में परोसा केवल नमक…प्रभारी अधीक्षक निलंबित

सुकमा, 05 सितंबर। Children Ashram : सुकमा जिले के मानकापाल स्थित बालक आश्रम में छात्रों को भोजन में केवल नमक परोसे जाने की शिकायत पर जिला प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव के निर्देश पर सहायक आयुक्त हेमंत सिन्हा एवं मंडल संयोजक ने मौके पर पहुंचकर आश्रम की जांच की। जांच में शिकायत को सही पाए जाने पर आश्रम के प्रभारी अधीक्षक जय प्रकाश बघेल को सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 का उल्लंघन तथा अपने पदीय कर्तव्यों में घोर लापरवाही बरतने का दोषी पाया गया। इसके चलते उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विभागीय जांच प्रारंभ की गई है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी, सुकमा निर्धारित किया गया है तथा उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता प्रदान किया जाएगा। कलेक्टर ध्रुव ने स्पष्ट किया कि आश्रमों (Children Ashram) और छात्रावासों में बच्चों के भोजन, स्वास्थ्य और देखभाल में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि आश्रमों एवं छात्रावासों में पौष्टिक भोजन की सतत निगरानी सुनिश्चित करें ताकि बच्चों के स्वास्थ्य और विकास में कोई बाधा न आए। यह कार्रवाई प्रशासन की बच्चों की भलाई के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है और ऐसे मामलों में जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने का संकेत देती है।

Big revelation after Drugs Queen Navya's arrest...! Drugs Queen's very special high profile party organiser arrested
Chhattisgarh

Drugs Queen नव्या की गिरफ़्तारी के बाद बड़ा खुलासा…! ड्रग्स क्वीन के बेहद खास हाई प्रोफाइल पार्टी आयोजक गिरफ्तार

रायपुर, 04 सितंबर। Drugs Queen : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पुलिस ने नव्या मलिक ड्रग्स केस में चार और आरोपियों को पकड़ा है। थाना गंज में दर्ज एम.डी.एम.ए. तस्करी मामले में पुलिस ने चार और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें दो प्रमुख नाम विधि अग्रवाल और ऋषीराज टंडन शामिल हैं, जो शहर में आयोजित होने वाले पार्टियों और इवेंट्स के मुख्य आयोजक व मैनेजर बताए जा रहे हैं। गिरफ्तार सोहेल खान और जुनैद अख्तर नव्या मलिक तथा अयाज परवेज के साथी है। सभी आरोपियों को न्यायालय से पुलिस अभिरक्षाा में लेकर बैकवर्ड व फाॅरवर्ड लिंकेजेस के संबंध में पूछताछ की जा रही है। अब तक 9 आरोपी गिरफ्तार इस कार्रवाई के साथ ही अब तक इस केस में मुख्य आरोपी नाव्या मलिक सहित कुल 9 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। पुलिस ने इनके पास से नशीली दवाइयां, मोबाइल फोन, नकदी और एक वाहन समेत कुल करीब 20 लाख रुपये मूल्य का सामान जब्त किया है। प्रकरण की पृष्ठभूमि: 23 अगस्त 2025 को थाना गंज क्षेत्रांतर्गत देवेंद्र नगर ओवरब्रिज के पास, पुलिस ने एक कार में सवार तीन आरोपियों, हर्ष आहूजा, मोनू विश्नोई, और दीप धनोरिया – को पकड़ा था। इनके पास से 27.58 ग्राम एम.डी.एम.ए. ड्रग, एक कार, ₹85,300 नकद, और 5 मोबाइल फोन बरामद किए गए थे। इस पर थाना गंज में अपराध क्रमांक 222/25, धारा 21(सी), 29 NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ था। कड़ी पूछताछ में सामने आए नाम मुख्य आरोपी नाव्या मलिक और अयान परवेज़ से पूछताछ में पता चला कि यह पूरा नेटवर्क एक संगठित ड्रग कार्टेल की तरह काम कर रहा है, जो शहर में होने वाली पार्टियों में एम.डी.एम.ए. सप्लाई करता है। पूछताछ में सामने आए नामों के आधार पर पुलिस ने सोहेल खान, जुनैद अख्तर, विधि अग्रवाल ऋषीराज टंडन को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की रणनीति पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे “ऑपरेशन निश्‍चय” के तहत रायपुर पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध अभियान को आक्रामक रूप से अंजाम दिया जा रहा है। इस कार्रवाई में Anti Crime & Cyber Unit तथा थाना गंज पुलिस की संयुक्त टीम ने अहम भूमिका निभाई है। आगे की कार्रवाई: सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत (Drugs Queen) में लेकर उनसे बैकवर्ड व फॉरवर्ड लिंकेजेस के आधार पर पूछताछ की जा रही है। पुलिस की टीमें अन्य संभावित सप्लायर व नेटवर्क के सदस्यों की तलाश में जुटी हुई हैं। जल्द ही और भी खुलासे होने की उम्मीद है। गिरफ्तार आरोपी

GST Rate Cuts: Big relief to the general public before Durga Puja and Diwali...! Clothes and shoes will be cheaper from September 22... Government has reduced GST... Understand by looking at the list here
National

GST Rate Cuts : दुर्गा पूजा और दीपावली से पहले आम जनता को बड़ी राहत…! 22 सितंबर से सस्ते होंगे कपड़े और जूते…Shopping करने से पहले जरूर पढ़ें

नई दिल्ली, 04 सितंबर। GST Rate Cuts : देशभर के उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिलने जा रही है। केंद्र सरकार ने जीएसटी (GST) दरों में बड़ा बदलाव करते हुए 12% और 28% टैक्स स्लैब को समाप्त कर दिया है। अब केवल दो स्लैब 5% और 18% लागू होंगे। इसका सीधा असर आम जरूरत के सामानों की कीमतों पर पड़ेगा, खासकर कपड़े, जूते, खाद्य पदार्थ, और दैनिक उपभोग की वस्तुओं पर। नई दरें 22 सितंबर 2025 से लागू होंगी। क्या बदला है? टैक्स स्लैब (पहले) टैक्स स्लैब (अब) असर 12% या 28% समाप्त इन श्रेणियों को अब 5% या 18% में शामिल किया गया 5% और 18% लागू केवल दो स्लैब रहेंगे कपड़े और रेडीमेड गारमेंट्स पर जीएसटी में बदलाव प्रोडक्ट कीमत (₹) पहले जीएसटी अब जीएसटी फर्क शर्ट / टी-शर्ट ≤ ₹2,500 12% 5% 7% कम जींस / रेडीमेड कपड़े ≤ ₹2,500 12% 5% 7% कम साड़ी (₹3,000 की) > ₹2,500 12% 18% 6% ज़्यादा ब्रांडेड महंगे कपड़े > ₹2,500 12% 18% महंगे उदाहरण जूते पर राहत या बोझ? प्रोडक्ट कीमत (₹) पहले जीएसटी अब जीएसटी फर्क जूते (लेदर, रबर आदि) ≤ ₹2,500 12% 5% सस्ते जूते > ₹2,500 12% 18% महंगे महंगे ब्रांडेड जूते ₹15,000 तक 28% 18% सस्ते उदाहरण 10,000 रुपये की खरीदारी पर कितना फायदा? यदि आप शॉपिंग मॉल या ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से ₹2,500 से कम कीमत वाले जूते, कपड़े और अन्य चीजें खरीदते हैं और कुल खर्च ₹10,000 होता है, तो: जीएसटी दर कुल खर्च जीएसटी रकम कुल भुगतान पहले 12% ₹10,000 ₹1,200 ₹11,200 अब 5% ₹10,000 ₹500 ₹10,500 आपकी बचत: ₹700 रियायती GST दरों की मुख्य सूची उत्पाद कीमत सीमा नई GST दर पहले दर बचत/अंतर शर्ट, टी-शर्ट ≤ ₹2,500 5% 12% सस्ती जूते (लेदर/रबर सोल) ≤ ₹2,500 5% 12% सस्ती जींस, ट्राउजर, रेडीमेड कपड़े ≤ ₹2,500 5% 12% सस्ती साड़ी, ब्रांडेड कपड़े > ₹2,500 18% 12% महंगी ब्रांडेड जूते (₹15,000) > ₹2,500 18% 28% सस्ती 22 सितंबर से लागू हो रही नई जीएसटी दरें आम ग्राहकों के लिए बड़ी राहत लेकर आएंगी, खासकर मिड-रेंज कपड़े और जूते खरीदने वालों के लिए। हालांकि ₹2,500 से ऊपर के प्रोडक्ट अब पहले से थोड़े महंगे हो सकते हैं। यह बदलाव खासतौर पर त्योहारों से पहले लोगों की जेब को राहत देगा।

Death of Father Son: Heartbreaking scene...! Father and son died in Kota on the same day...everyone is shocked to know the truth
National

Death of Father Son : हृदयविदारक…! पिता का हुआ अंतिम संस्कार…चंद घंटे में बेटे की भी हार्ट अटैक से मौत

कोटा/राजस्थान, 04 सितंबर। Death of Father Son : राजस्थान के कोटा शहर के हरिओम नगर कच्ची बस्ती में मंगलवार को ऐसा दर्दनाक हादसा हुआ जिसने पूरे इलाके को गहरे शोक में डुबो दिया। एक मजदूर परिवार पर जिंदगी और मौत का ऐसा कहर टूटा, कि जिसने भी यह कहानी सुनी, उसकी आंखें नम हो गईं। मामला 50 वर्षीय पूरी लाल बैरवा के निधन से शुरू हुआ, जो कई दिनों से लकवे की बीमारी से जूझ रहे थे। मंगलवार सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली। परिवार ने जैसे-तैसे गमगीन माहौल में उनका अंतिम संस्कार किया, लेकिन यह हादसा यहीं नहीं रुका। पिता की चिता ठंडी भी नहीं हुई, बेटे ने भी तोड़ा दम पूरी लाल के 25 वर्षीय बेटे राजू बैरवा को पिता की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं हुआ। अंतिम संस्कार के महज दो घंटे बाद ही उसे हार्ट अटैक आया और वहीं उसकी भी मौत हो गई। मोहल्ले में यह हृदयविदारक दृश्य देख हर कोई स्तब्ध रह गया। राजू के निधन की खबर से घरवालों का दुख दोगुना हो गया। पिता की चिता की राख ठंडी भी नहीं हुई थी, कि बेटे की चिता सजानी पड़ी। इस मंजर को देखकर पूरे मोहल्ले में मातम पसरा रहा, और लोग अपनी आंखों के आंसू रोक नहीं पाए। अंतिम संस्कार के लिए जुटानी पड़ी सहयोग राशि पूरी लाल मजदूरी कर किसी तरह अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे। बेटे राजू भी मेहनत-मजदूरी में हाथ बंटाता था। घर की आर्थिक स्थिति इतनी खराब थी, कि दोनों के अंतिम संस्कार के लिए भी पैसे नहीं थे। ऐसे में मोहल्ले के लोगों ने आपसी सहयोग से चंदा इकट्ठा किया, तब जाकर पिता-पुत्र का अंतिम संस्कार हो सका। यह दृश्य न केवल मोहल्ले को, बल्कि पूरे कोटा शहर को झकझोर गया। अब बची सिर्फ मां और 13 साल का मासूम अब इस घर में मां गुड्डी देवी और 13 वर्षीय बेटा अरविंद (Death of Father Son) ही बचे हैं। एक ही दिन में पति और बेटे को खो चुकी गुड्डी का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं छोटा अरविंद दहशत और अनिश्चित भविष्य को लेकर सहमा हुआ है। परिवार को अब मदद और सहारे की बेहद जरूरत है।

Big Reform in GST: Big reform in GST...! Now 40% tax on tobacco, cold drinks, fast food and luxury items...IPL tickets also expensive...see list here
BREAKING NEWS, National

Big Reform in GST : जीएसटी में बड़ा रिफॉर्म…! तंबाकू, कोल्ड ड्रिंक, फास्ट फूड और लग्जरी आइटम्स पर अब 40% टैक्स…IPL टिकट भी महंगे…यहां देखें List

नई दिल्ली, 04 सितंबर। Big Reform in GST : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 15 अगस्त को किए गए जीएसटी रिफॉर्म के ऐलान के बाद अब जीएसटी काउंसिल ने कर दरों और टैक्स स्लैब को लेकर बड़ा फैसला लिया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई जीएसटी काउंसिल की बैठक में 40% का नया ‘सिन गुड्स स्लैब’ लागू किया गया है, जिसमें सेहत और वित्तीय दृष्टि से हानिकारक सामानों को शामिल किया गया है। क्या है ‘सिन गुड्स स्लैब’? ‘सिन गुड्स (Sin Goods)’ वे वस्तुएं और सेवाएं होती हैं जो व्यक्ति की सेहत या वित्तीय स्थिति को नुकसान पहुंचाती हैं। इनकी खपत को कम करने के लिए सरकार ने अब इन पर 40% जीएसटी लगाने का फैसला किया है। वित्त मंत्री ने बताया कि इसके अलावा सामान्य उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए अब सिर्फ दो मुख्य टैक्स स्लैब, 5% और 18% ही रहेंगे। 40% टैक्स स्लैब में शामिल वस्तुएं और सेवाएं तंबाकू उत्पाद हानिकारक पेय पदार्थ हाई परफॉर्मेंस वाहन और लग्जरी गाड़ियां सुपर लग्जरी सामान आईपीएल टिकट पर भी 40% जीएसटी क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बड़ा झटका ,अब आईपीएल मैच के टिकटों पर भी 40% जीएसटी लगाया जाएगा। पहले इस पर 28% जीएसटी लगता था। अन्य वस्तुएं