Author name: Ek Janta Ki Awaaz

Bilaspur High Court: Important decision of Bilaspur High Court...! Mother killed the child born out of an illicit relationship... Mother's life sentence upheld
Chhattisgarh

Bilaspur High Court : बिलासपुर हाईकोर्ट का अहम फैसला…! अवैध संबंध से पैदा हुए बच्चे को मां ने कर दी हत्या…मां की उम्रकैद की सजा बरकरार

बिलासपुर, 04 जुलाई। Bilaspur High Court : छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने दो दिन के नवजात शिशु की हत्या के मामले में दोषी मां की अपील को खारिज करते हुए सत्र न्यायालय द्वारा दी गई उम्रकैद की सजा को सही ठहराया है। अदालत ने अपने फैसले में कहा कि सामाजिक बैठक में महिला द्वारा बिना किसी दबाव या प्रलोभन के यह स्वीकार करना कि नवजात उसके अवैध संबंधों का परिणाम था, और सह अभियुक्त द्वारा बच्चे को अपनाने से इनकार करने पर हत्या की बात स्वीकार करना, सजा का पुख्ता आधार है। यह मामला रायपुर जिले का है, जहां 22 अक्टूबर 2018 को एक व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी कि उसकी विधवा बहू ने एक सह अभियुक्त के साथ मिलकर दो दिन के नवजात पुत्र की हत्या कर दी है। आरोप के अनुसार, नवजात के सिर और गले पर वार कर उसकी हत्या की गई और फिर शव को खार में फेंक दिया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमॉर्टम कराया, जिसमें सिर और गले पर गंभीर चोटें पाई गईं और हत्या की पुष्टि हुई। इसके बाद अभियोजन की ओर से पेश साक्ष्य और महिला के कथन के आधार पर सत्र न्यायालय ने उसे दोषी मानते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई थी। मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा एवं न्यायमूर्ति बीडी गुरु की खंडपीठ (Bilaspur High Court) ने सुनवाई करते हुए कहा कि महिला का बयान उसकी स्वेच्छा से दिया गया है और वह मामले की परिस्थितियों से मेल खाता है। इसलिए उसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। इस फैसले के साथ हाईकोर्ट ने समाज में लोकलाज के डर से किए गए ऐसे अमानवीय कृत्य के खिलाफ कड़ा संदेश भी दिया है।

Raipur Police's official Instagram account hacked...! Created ruckus by posting obscene videos...Cyber ​​cell started investigation
All

Raipur Police का आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट हैक…! अश्लील VIDEO पोस्ट कर मचाया बवाल…साइबर सेल ने की जांच शुरू

रायपुर, 03 जुलाई। Raipur Police : राजधानी रायपुर से एक चौंकाने वाला साइबर हमला सामने आया है। रायपुर पुलिस के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट को अज्ञात हैकरों ने हैक कर अश्लील वीडियो पोस्ट कर दी, जिसमें टेस्ला और एक्स (पूर्व ट्विटर) के मालिक एलन मस्क को भी दिखाया गया। यह पोस्ट कुछ ही समय में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और व्यापक प्रतिक्रिया देखने को मिली। क्या हुआ? जांच में जुटी साइबर सेल इस गंभीर घटना की जांच का जिम्मा रायपुर साइबर सेल को सौंपा गया है। प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि, हैकिंग में विदेशी आईपी या वीपीएन का इस्तेमाल किया गया है, ताकि हैकर की लोकेशन को छिपाया जा सके। साइबर सेल की विशेष टीम तकनीकी साक्ष्यों और लॉग्स को खंगाल रही है। पुलिस की प्रतिक्रिया रायपुर पुलिस ने कहा है कि यह अत्यंत गंभीर मामला है और इसके पीछे जो भी व्यक्ति या समूह है, उसे जल्द ही चिन्हित कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया पर आधिकारिक संस्थानों के साथ इस प्रकार की छेड़छाड़ को राष्ट्रीय सुरक्षा और विश्वसनीयता पर हमला माना जा रहा है। लोगों से अपील पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे, वायरल हुए किसी भी फर्जी या अश्लील कंटेंट को साझा न करें। इस संबंध में कोई भी संदिग्ध जानकारी या स्क्रीनशॉट है तो तुरंत साइबर सेल को उपलब्ध कराएं। सरकारी और संवेदनशील सोशल मीडिया अकाउंट्स की सुरक्षा (Raipur Police) को लेकर यह एक गंभीर चेतावनी है। रायपुर पुलिस अब इस घटना को एक साइबर अपराध के रूप में दर्ज कर जांच में जुट गई है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की भूमिका भी अब सवालों के घेरे में है कि कैसे एक आधिकारिक और वेरिफाइड अकाउंट को इस तरह हैक किया जा सका।

IAS Mayank Agarwal appointed as Joint Secretary in the Department of Good Governance and COO of CHIPS... See order here
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

IAS मयंक अग्रवाल को सुशासन विभाग में संयुक्त सचिव और चिप्स के COO के पद पर किया नियुक्त…यहां देखें आदेश

रायपुर, 03 जुलाई। IAS (भारतीय प्रशासनिक सेवा) के 2013 बैच के अधिकारी मयंक अग्रवाल को राज्य शासन ने प्रतिनियुक्ति पर एक अहम जिम्मेदारी सौंपी है। उन्हें संयुक्त सचिव, सुशासन विभाग एवं मुख्य परिचालन अधिकारी (COO), चिप्स (CHiPS – Chhattisgarh Infotech Promotion Society) के पद पर पदस्थ किया गया है। वर्तमान में मयंक अग्रवाल भावना सेवा (भावसे) में सेवाएं दे रहे थे। राज्य शासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार, उनकी नई नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई है। जिम्मेदारियों का विस्तार संयुक्त सचिव, सुशासन विभाग के रूप में वे राज्य में शासन प्रणाली में पारदर्शिता, जवाबदेही और नागरिक सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार के कार्यों का नेतृत्व करेंगे। सीओओ, चिप्स के रूप में उनकी भूमिका राज्य में आईटी परियोजनाओं के क्रियान्वयन, डिजिटल गवर्नेंस और ई-गवर्नेंस योजनाओं के संचालन और निगरानी की होगी। क्यों है यह पद महत्वपूर्ण? CHiPS छत्तीसगढ़ सरकार की प्रमुख एजेंसी है जो राज्य में सूचना प्रौद्योगिकी के प्रसार और सरकारी सेवाओं के डिजिटलीकरण का कार्य करती है। मयंक अग्रवाल की नियुक्ति से उम्मीद की जा रही है कि ई-गवर्नेंस को गति मिलेगी और आम नागरिकों को बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकेंगी।

Father Funeral: A unique farewell to father...! Money and flowers were showered from a helicopter during the funeral... 4.17 lakh rupees were showered... watch the video here
National

Father Funeral : पिता को अनोखी विदाई…! अंतिम संस्कार में हेलिकॉप्टर से की पैसों और फूलों की बारिश…बरसे 4.17 लाख रुपये…यहां देखें VIDEO

डेट्रॉइट/अमेरिका, 03 जुलाई। Father Funeral : अंतिम संस्कार को लोग आमतौर पर श्रद्धा और शांति के साथ मनाते हैं, लेकिन अमेरिका के डेट्रॉइट शहर में एक व्यक्ति ने अपने पिता को विदाई देने के लिए अनोखा और चर्चा में रहने वाला तरीका अपनाया। इस शख्स ने अपने पिता डैरेल थॉमस के अंतिम संस्कार के मौके पर हेलिकॉप्टर से फूलों के साथ-साथ पैसों की बारिश कर दी। आसमान से बरसे नोट और गुलाब की पंखुड़ियां जानकारी के अनुसार, करीब 4.17 लाख रुपये (लगभग 5,000 डॉलर) की राशि गुलाब की पंखुड़ियों के साथ आसमान से बरसाई गई। इस नज़ारे को देखने और नोट लूटने के लिए बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए। आयोजन स्थल पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी जैसा माहौल बन गया। बेटे ने निभाई पिता की आखिरी ख्वाहिश पैसे की बारिश करवाने वाले बेटे ने बताया कि उनके पिता डैरेल थॉमस एक सफल व्यवसायी और दानवीर थे। वे जीवनभर जरूरतमंदों की मदद करते रहे। बेटे का कहना था, “यह उनके प्यार का आखिरी इजहार था। उन्होंने हमेशा समाज को कुछ लौटाने की बात की थी। यह उनकी अंतिम ख्वाहिश थी, जिसे मैंने सम्मान के साथ पूरा किया।” सोशल मीडिया पर वायरल इस अनोखे विदाई कार्यक्रम का वीडियो (Father Funeral) अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जहां कुछ लोग इसे प्रेरणादायक और भावुक क्षण बता रहे हैं, वहीं कई यूजर्स ने इस तरीके को बेवजह दिखावा करार दिया है।

Big Action: Divisional Commissioner visits Arang...! Notice to 8 officers and employees for negligence... Strict instructions given to Tehsildar and CMO
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

Big Action : संभागायुक्त का आरंग दौरा…! लापरवाही पर 8 अधिकारियों और कर्मचारियों को नोटिस…तहसीलदार और CMO को दिए सख्त निर्देश

रायपुर, 03 जुलाई। Big Action : रायपुर संभागायुक्त महादेव कावरे ने बुधवार को आरंग क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जनहित से जुड़ी कई योजनाओं और कार्यालयों में लापरवाही मिलने पर जनपद पंचायत, नगर पालिका, स्वास्थ्य विभाग और तहसील कार्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई की गई। निरीक्षण के मुख्य बिंदु तहसील कार्यालय व राजस्व शाखा नगर पालिका कार्यालय जनपद पंचायत कार्यालय ग्राम रसनी का दौरा संभागायुक्त ने ग्राम रसनी में स्थित: स्वास्थ्य विभाग में लापरवाही संभागायुक्त ने क्या कहा? संभागायुक्त कावरे (Big Action) ने साफ कहा कि “जनहित से जुड़े कार्यों में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी विभागीय अधिकारी समय पर रिकॉर्ड अपडेट रखें और जनता की समस्याओं का शीघ्र निराकरण करें।”

Resignation of IAS: IAS Poshan Chandrakar's resignation accepted...! Speculation of entering politics intensifies... see here
All

Resignation of IAS : IAS पोषण चंद्राकर का इस्तीफा स्वीकार…! राजनीति में आने की अटकलें तेज…यहां देखें

रायपुर, 03 जुलाई। Resignation of IAS : भारतीय डाक एवं दूरसंचार लेखा तथा वित्त सेवा (Indian P&T Accounts and Finance Service – IP&TAFS) के 2009 बैच के अधिकारी पोषण चंद्राकर का इस्तीफा आखिरकार मंजूर कर लिया गया है। उन्होंने जुलाई 2024 में अपने पद से इस्तीफा दिया था, जिसे अब केंद्र सरकार ने औपचारिक रूप से स्वीकृति दे दी है। 16 वर्षों की प्रशासनिक सेवा पोषण चंद्राकर ने अपने करियर के दौरान करीब 16 वर्षों तक छत्तीसगढ़ में सेवाएं दीं। वे मूल रूप से राजनांदगांव जिले के निवासी हैं और उनका परिवार राजनीति में सक्रिय रहा है। बीज विकास निगम में अध्यक्ष पद साय सरकार के दौरान पोषण चंद्राकर को बीज विकास निगम का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। वहां से उनकी प्रतिनियुक्ति अवधि पूरी होने के बाद उन्हें भारत सरकार को वापस भेज दिया गया। राजनीति में एंट्री के संकेत? उनके इस्तीफे के बाद अब राजनीति में आने की चर्चाएं तेज हो गई हैं। पोषण चंद्राकर का इस्तीफा मंजूर (Resignation of IAS) होने के साथ ही यह साफ हो गया है कि वे अब राजनीति या सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभा सकते हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि वे किस राजनीतिक दल का हिस्सा बनते हैं और आगे उनका रुख क्या रहता है।

Big Action in Liquor Scam: Big action in Chhattisgarh liquor scam...! 22 excise officers suspended... see list here
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

Transfer to Police : रायपुर पुलिस विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल…! 27 थाना प्रभारियों का तबादला…यहां देखें List

रायपुर, 03 जुलाई। Transfer to Police : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) लाल उमेद सिंह ने प्रभावित थानों में शामिल हैं। प्रभावित थानों में शामिल हैं 1. तेलीबांधा 2. सिविल लाइन 3. आमानाका 4. मौदहापारा 5. गोलबाजार 6. डीडी नगर 7. उरला 9. टिकरापारा बाकी के 19 थाने और पदस्थ परिवर्तन: नवीन प्रभारियों को निर्देश अपराध नियंत्रण को सर्वोच्च प्राथमिकता देने। सार्वजनिक शिकायतों का समयबद्ध निराकरण। नशा, सट्टा, जुआ और आपराधिक गिरोहों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

Demand for Pharmacists: Relief to pharmacists...! U-turn on fee hike...Pharmacy Council restored previous fee...Extra amount taken from June 1 will be refunded
Chhattisgarh

Demand for Pharmacists : फार्मासिस्टों को राहत…! फीस वृद्धि पर यू-टर्न…फार्मेसी काउंसिल ने पूर्व शुल्क बहाल…1 जून से ली गई अतिरिक्त राशि होगी वापस

रायपुर, 03 जुलाई। Demand for Pharmacists : छत्तीसगढ़ स्टेट फार्मेसी काउंसिल द्वारा 8 मई 2025 को की गई फीस वृद्धि का फैसला अब रद्द कर दिया गया है। बुधवार, 2 जुलाई को रायपुर के नवीन विश्राम गृह में आयोजित विशेष बैठक में यह निर्णय लिया गया। फीस बढ़ोतरी पर हुआ पुनर्विचार स्वास्थ्य मंत्री के सुझाव का असर क्या लिया गया निर्णय? क्या रहेगा लागू? प्रकार पुरानी फीस कोविड काल में वर्तमान (पुनर्स्थापित) नवीनीकरण शुल्क ₹500 ₹300 ₹500 अन्य सभी शुल्क पूर्व दरें यथावत यथावत प्रतिक्रिया यह फैसला छत्तीसगढ़ के हजारों फार्मासिस्टों के लिए राहत भरी खबर है और सरकार द्वारा जनहित में तत्परता से लिए गए निर्णय का उदाहरण है।

Dhirendra Krishna Shastri: Big accident due to collapse of tin shed in Bageshwar Dham...! 1 devotee dead... 8 injured... watch the video here
BREAKING NEWS

Dhirendra Krishna Shastri : बागेश्वर धाम में टिन शेड गिरने से बड़ा हादसा…! 1 श्रद्धालु की मौत…8 घायल…यहां देखें VIDEO

छतरपुर, 4 जुलाई। Dhirendra Krishna Shastri : प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बागेश्वर धाम में शुक्रवार से पहले गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया, जहां तेज बारिश के चलते टिन शेड गिरने से एक श्रद्धालु की मौत हो गई और 8 लोग घायल हो गए। क्या है पूरा मामला? घायलों की हालत और इलाज दर्शन के लिए पहुंचे थे श्रद्धालु प्रशासन की प्रतिक्रिया बागेश्वर धाम और धीरेंद्र शास्त्री यह घटना धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा (Dhirendra Krishna Shastri) का संकेत देती है। प्रशासन द्वारा घायलों की सहायता की जा रही है, वहीं श्रद्धालुओं से धैर्य और संयम बनाए रखने की अपील की गई है।

Anganwadi Recruitment: There will be recruitment for 2 posts of Anganwadi assistant here...who has to apply and how...? See everything here
Chhattisgarh

Anganwadi Recruitment : यहां आंगनवाड़ी सहायिका के 2 पदों पर होगी भर्ती…किसे और कैसे आवेदन करना है…? सब कुछ यहां देखें

अम्बिकापुर, 03 जुलाई। Anganwadi Recruitment : एकीकृत बाल विकास परियोजना, अम्बिकापुर (शहरी) के अंतर्गत दो आंगनबाड़ी केन्द्रों में सहायिका के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक और योग्य महिलाएं 3 जुलाई से 17 जुलाई 2025 तक आवेदन प्रस्तुत कर सकती हैं। रिक्त पदों का विवरण क्रमांक वार्ड का नाम आंगनबाड़ी केन्द्र पद का प्रकार पदों की संख्या 1 गुरु घासीदास वार्ड क्रमांक 19 हेलियापार-02 सहायिका 01 2 डॉ. भीमराव अम्बेडकर वार्ड क्रमांक 45 भट्ठापारा सहायिका 01 कौन कर सकता है आवेदन? आवेदन कैसे करें? परियोजना अधिकारी की अपील: परियोजना अधिकारी ने पात्र महिलाओं (Anganwadi Recruitment) से अपील की है कि वे समय-सीमा के भीतर अपने दस्तावेजों के साथ पूर्ण आवेदन प्रस्तुत करें ताकि उन्हें अवसर मिल सके बाल विकास से जुड़ी जिम्मेदारियों को निभाने का।