Ayushman Bharat Yojana: This scheme is not being implemented in Chhattisgarh Ayushman Bhava, now there is a danger of being 'swaha'..!Ayushman Bharat Yojana
Spread the love

CG Ayushman : छत्तीसगढ़ के रायपुर में आयुष्मान भारत (Ayushman Bharat Yojana) शहीद वीरनारायण सिंह स्वास्थ्य योजना में नियमित भुगतान नहीं होने से कुछ निजी अस्पताल मरीजों के फ्री इलाज करने में आनाकानी कर रहे हैं। दरअसल, योजना के तहत करीब 1400 करोड़ रुपए का भुगतान नहीं हुआ है। इसमें आंबेडकर व डीकेएस अस्पताल का भुगतान भी शामिल है।

अस्पतालों के अनुसार, आखिरी पेमेंट सितंबर में आया था। लगभग दो माह से योजना के तहत एक रुपया नहीं आया है। इससे अस्पताल संचालन में दिक्कत होने लगी है। आने वाले दिनों में इलाज करने से मना करने पर मरीजों की परेशानी बढ़ सकती है।

प्रदेश में शहीद वीरनारायण सिंह स्वास्थ्य योजना में बीपीएल परिवारों का सालाना 5 लाख व एपीएल परिवारों को 50 हजार रुपए तक फ्री इलाज हो रहा है। आईएमए के दोनों गुट इस मामले में स्वास्थ्य मंत्री व स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों से मिलकर बकाया भुगतान की मांग पहले ही कर चुके हैं। जानकारी के मुताबिक दीवाली के समय भी सरकारी व निजी अस्पतालों को फूटी कौड़ी भुगतान नहीं किया गया।

इससे वेंडर से लेकर कर्मचारियों के वेतन को लेकर कुछ दिक्कतें हुई हैं। विजिटिंग डॉक्टरों का पेमेंट हर माह हो जाता है, लेकिन अस्पतालों का भुगतान अटकने से एक तरह से गरीब मरीजों पर दोहरा भार पड़ता है। कुछ अस्पताल लंबे समय से भुगतान नहीं होने का हवाला देकर फ्री इलाज के बजाय कैश से इलाज करने की बात कह रहे हैं।

उनका कहना है कि जब आयुष्मान (Ayushman Bharat Yojana) का पेमेंट आ जाएगा तो उन्हें वापस कर दिया जाएगा। हालांकि जरूरतमंद मरीजों को इसमें दिक्कतें हो रही हैं। बड़ी सर्जरी के लिए वे कैश जमा करने में सक्षम नहीं है। कुल मिलाकर छत्तीसगढ़ में केंद्र सरकार की इस योजना का स्वाहा होने का खतरा मंडरा रहा है।