हरियाणा, 02 जनवरी| BA Final Student Committed Suicide : हरियाणा में कालेज की फीस जमा नहीं पाने के कारण छात्रा को परीक्षा में नहीं बैठने दिया गया। इसके बाद छात्रा ने खुदकुशी कर ली। जानकारी के अनुसार, मृतका बीए फाइनल ईयर की छात्रा थी।
इस मुद्दे पर हरियाणा के पंचायत और खनन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि कॉलेज कांग्रेस के विधायक राजबीर खैरटिया का है। उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राहुल गांधी से उस विधायक को अपनी पार्टी से बर्खास्त करने की मांग की है।
उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले विधायक द्वारा जो वादा किया जा रहा था कि उनके कालेज में गरीब लकड़ियों के लिए मुफ्त शिक्षा और बस सुविधा होगी। मगर सच्चाई यह है कि एक दलित लड़की के फीस नहीं भरने के कारण उसे परीक्षा नहीं देने दी।
उन्होंने कहा कि अभी इस मामले में तीन गांवों की पंचायत भी हुई है, जिसमें लड़की को न्याय दिलवाने का फैसला किया (BA Final Student Committed Suicide) है। इस मामले में पुलिस ने FIR दर्ज की है विधायक को भी तफ्तीश में शामिल किया जाएगा, उस लड़की को सरकार पूरा न्याय दिलवाने का काम करेगी।
कुमारी शैलजा और सुरजेवाला के बयान का भी दिया जवाब
वहीं, मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कुमारी शैलजा और सुरजेवाला के उस बयान पर भी जवाब दिया जिसमें सरकार पर फैक्ट छुपाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि सरकार कोई भी फैक्ट नहीं छिपा रही है जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्यवाही की (BA Final Student Committed Suicide) जाएगी।
लड़की के फोन में मिली रिकॉर्डिंग
मृतका बीए फाइनल ईयर की छात्रा था। मृतका ने खुद विधायक जोकि कॉलेज के चेयरमेन हैं उनसे फोन पर कहा कि पैसे होने पर वह फीस जमा कर देगी, अभी परीक्षा में बैठने दें। लेकिन उस लड़की को परीक्षा में नहीं बैठने दिया (BA Final Student Committed Suicide) गया।
वहीं, मिली जानकारी के अनुसार विधायक के साले का लड़के(राहुल) और महिला प्रिंसिपल ने लड़की को एक रात बिताने के बाद परीक्षा में बैठाने की बात कही। इस बात से आहत होकर छात्रा ने खुदकुशी का कदम उठा लिया। इस सब की लड़की के फोन में रिकॉर्डिंग मिली है।