Spread the love

पटना, 23 जनवरी। Baahubali MLA : पटना जिले के मोकामा में बुधवार को बाहुबली विधायक अनंत सिंह के काफिले पर गोलीबारी हुई। अनंत सिंह के काफिले पर ताबड़तोड़ 60 से 70 राउंड गोलियां चलाई गईं। इस हमले में अनंत सिंह बाल-बाल बच गए। हमले का आरोप सोनू-मोनू गैंग पर है।

घटना के बारे में पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने बताया कि पटना जिले के बाहरी इलाके बाढ़ के नौरंगा गांव में दो समूहों के बीच 12 से 15 गोलियां चलीं। मामले की जांच की जा रही है. पुलिस को शाम को बाढ़ के नौरंगा गांव में गोलीबारी की सूचना मिली। एक टीम तुरंत मौके पर पहुंची और तीन खोखे बरामद किए।

घटना के कारण के बारे में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इलाके के लोगों के विरोधाभासी बयान मिल रहे हैं। इसकी जांच की जा रही है। ग्रामीणों के एक वर्ग ने दावा किया है कि शुरू में पूर्व विधायक के निर्देश पर उनके समर्थकों ने कुछ गोलियां चलाई थीं जबकि कुछ लोगों ने दावा किया कि दोनों समूहों के बीच गोलीबारी हुई थी।

अनंत सिंह ने क्या कहा

घटना के बारे अनंत सिंह ने कहा कि नौरंगा गांव के गरीब लोगों के एक समूह ने उनसे मुलाकात की और आरोप लगाया कि कुछ प्रभावशाली लोगों ने उन्हें उनके घरों से बाहर निकाल दिया तथा उनके घरों पर ताला भी लगा दिया।

गैैंगवार के मामले में तीन केस दर्ज

पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह और कुख्यात सोनू–मोनू के बीच गैंगवार के मामले में अनंत सिंह पर केस दर्ज हुआ है, इससे अनंत सिंह की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। फायरिंग को लोग लेकर पंचमहाल थाने में तीन अलग-अलग केस दर्ज हुए हैं। ग्रामीण एसपी बिक्रम सिहाग ने कहा कि फायरिंग मामले में तीन केस दर्ज किए गए हैं।

एक ग्रामीण के आवेदन पर सोनू मोनू के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। जबकि सोनू मोनू की मां उर्मिला देवी के बयान पर पूर्व जनप्रतिनिधि अनंत सिंह के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। तीसरी FIR पुलिस की ओर से दर्ज की गई है, जिसमें पुलिस के काम में बाधा खड़ी करने और फायरिंग से जुड़ा मामला है।