Baba Ramdev: OBC people can do whatever they like, I am…! 'Yoga Guru' in headlines again after speaking abusive language...see VIDEOBaba Ramdev
Spread the love

नई दिल्ली, 13 जनवरी। Baba Ramdev : योग गुरु बाबा रामदेव अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। फिलहाल उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में रामदेव बाबा ओबीसी समुदाय के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं। हालांकि, यह पता नहीं चल पाया है कि यह बयान कब दिया गया था। लेकिन बाबा रामदेव के इस बयान के बाद ओबीसी समुदाय में गुस्से की लहर दौड़ गई है।

मैं अग्निहोत्री ब्राह्मण हूं : रामदेव बाबा

यह वीडियो एक चैनल पर है जिसमें रामदेव बाबा उपदेश देते नजर आ रहे हैं। बाबा रामदेव के प्रवचन का महज 29 सेकेंड का ये वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो की शुरुआत बाबा रामदेव ने कहा, “मेरा पूर्व गोत्र ब्रह्म गोत्र है” कहने से होती है। आगे “मैं अग्निहोत्री ब्राह्मण हूं। बाबाजी ने कहा कि वह ओबीसी हैं। ओबीसी के लिए कह रहे हैं कि, ओबीसी ऐसी-तैसी करवाएं। मैं अग्निहोत्री ब्राह्मण हूं, मैं वेदी ब्राह्मण हूं, मैं द्विवेदी ब्राह्मण हूं, मैं त्रिवेदी ब्राह्मण हूं और मैं चतुर्वेदी ब्राह्मण हूं….मैंने चार वेद पढ़े हैं”, इस वीडियो में बाबा रामदेव कहते हुए सुनाई दे रहे हैं।

आपको बता दें कि योगगुरु बाबा रामदेव (Baba Ramdev) के विवादित बयान का वीडियो वायरल होने के बाद उन्होंने अपना बयान पलट दिया है. उन्होंने कहा कि मैं ओबीसी नहीं बल्कि औवेसी बोला हूं।

You missed