Baby Death: Heartbreaking incident…! Lizard enters innocent's mouth…death…VIDEOBaby Death
Spread the love

कोरबा, 24 जुलाई। Baby Death : कोरबा जिले से एक बड़ी खबर आ रही हैं। यहां पर एक मासूम बच्चे के मुंह में जहरीली छिपकली घुंस गई थी जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मासूम की मां उसे खाट पर लिटाकर कुछ देर के लिए बाहर गई हुई थी। घटना उसी दौरान घटी।

पूरा मामला आज सुबह का है, जहां कोरबा जिले के बाकी मोगरा थाना क्षेत्र के नागिन भाटा गांव निवासी राजकुमार सांडे के तीन वर्षीय लड़के के मुंह में एक छिपकली घुस गई थी। उस समय बच्चे की मां किसी काम से पास की दुकान गई थी। आठ बजे के आस पास की घटना बतलाई जा रही है। सुबह के समय मासूम बच्चे के मुंह में छिपकली घुस जाने की वजह से बच्चे की मौत हो गई है। इस हृदय विदारक घटना से पूरा मोहल्ला शोक में डूब गया। मामले की सूचना पर पुलिस पहुंचकर पंचनामा कार्रवाई कर रहे है। हालांकि बच्चे की मौत की असल वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के उपरांत ही पता चल पाएगा।

You missed