Babylon Hotel Fire : रायपुर से बड़ी खबर…! जेल रोड स्थित बेबीलोन होटल में लगी भीषण आग…देखें VIDEO

Spread the love

रायपुर, 22 नवंबर। Babylon Hotel Fire : राजधानी रायपुर के जेल रोड स्थित बेबीलोन होटल में आग लग गयी। यह होटल के चौथे माले पर लगी है। फिलहाल मौके पर मौजूद दमकल कर्मी तेज पानी के बौछारों से इस आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं।

हालांकि अब तक आग में काबू नहीं मिला है। आसपास रहवासियों की भी भारी मात्रा में भीड़ जमा हो गई है। मौके पर गंज थानेदार भी अपनी टीम के साथ मौजूद है। फिलहाल आग लगने की वजह सामने (Babylon Hotel Fire) नही आयी है।