Spread the love

चाम्पा- तिल्दा, 02 दिसम्बर| Baidnath Steel Plant : ग्राम चाम्पा तिल्दा मे बैदनाथ स्टील प्लांट की विगत दिनों मे जनसुनवाई होनी हैं हिमांशु दीक्षित के नेतृत्व मे युवाओ ने पर्यावरण बचाने प्लांट लगाने के लिए जो सैकड़ो पेड़ बिना शाशन की अनुमति के काटे गए (Baidnath Steel Plant) हैं और प्लांट प्रबंधन द्वारा 5000 पेड़ लगाने तक  जनसुनवाई स्थगित की जाये  की संख्या मे युवकों ने तिल्दा पहुंच SDM तिल्दा को जनसुनवाई स्थगित करने का आवेदन दिया हैं|

हिमांशु दीक्षित ने.बताया वहां सैकड़ो पेड़ प्लांट प्रबंधन द्वारा काटे गए हैं, पेड़ काटने की NOC वन विभाग से नहीं ली गई हैं प्लांट मे पेड़ काटने से पहले उद्योगिक नियम के तहत के 1 वृक्ष काटने के बदले आपको 5 वृक्ष लगाने हैं पर प्लांट प्रबंधन द्वारा ऐसा नहीं किया गया (Baidnath Steel Plant) हैं|

प्लांट प्रबंधन पहले 5000 पेड़ लगाए तत्पश्चात जनसुनवाई हो पेड़ काटने से वाटर लेवल डाउन होते जा रहा आम जनमानस का जीवन जीना मुश्किल होते जा रहा पर्यावरण को बचाना हैं| NSUI के जिला के सचिव तरुण अग्रवाल ने आपत्ति दर्ज करते हुए बताया प्लांट लगने से 10 गावों मे पानी का संकट मंडराने लगेगा आसपास गावों मे पानी की किल्लत हो चुकी हैं प्लांट लगने से प्रदूषण और (Baidnath Steel Plant) बढेगा|

उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन को जाँच करवाने हेतु ज्ञापन सोप जनसुनवाई स्थगित की मांग की हैं.हिमांशु ने बताया कल पर्यवाराण मंत्री ओपी चौधरी साहब से मिलकर जनसुनवाई स्थगित का ज्ञापन सोपेंगे|

You missed