Baiga Family: Baiga family was 'murdered' not by burning...! Police made a sensational revelation... 14 people were killed togetherBaiga Family
Spread the love

रायपुर, 22 फरवरी। Baiga Family : बैगा परिवार के तीन लोगों की जलकर मौत मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। बैगा परिवार की हत्या की गई थी। गांव के ही 14 लोगों ने मिलकर मौत के घाट उतार दिया था। पकड़े जाने के डर से आरोपियों ने मृतकों के शव को झोपड़ी में रख आग लगा दी थी। घटना कबीरधाम जिले के नागड़बरा की है।

14 फरवरी को गांव में एक बैगा परिवार के घर आगजनी की सूचना पुलिस को मिली थी। इस सूचना के बाद एसपी सहित पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। शव पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पोस्टमार्टम में तीनों की मारपीट के बाद हत्या करने की बात सामने आई।

इस कारण उतारा मौत के घाट

इधर, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने गांव के अन्य लोगों से पूछताछ की। पूछताछ में पुलिस को पता चला कि घटना वाले दिन गांव के सुखसिंग बैगा के घर छट्ठी का कार्यक्रम था। यहां पर राजो बाई बैगा का मृतक बुधराम बैगा के साथ जमीन विवाद को लेकर विवाद हुआ था। विवाद खत्म होने के बाद बुधराम अपनी पत्नी और बच्चे के साथ घर आकर सो गया था। इधर बदला लेने की नीयत से राजो बाई बैगा अपने रिश्तेदारों और परिचितों के साथ मिलकर बुधराम बैगा और उसके परिवार को खत्म करने की योजना बनाई।

घटना वाले दिन 14 फरवरी को राजो बाई बैगा अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर बुधराम के घर पहुंची और सो रहे लोगों से मारपीट करते हुए कुल्हाड़ी से हमला कर दिए। घटना में बुधराम बैगा, पत्नी हिरमती बैगा, जोनहु बैगा की मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी पकड़े जाने के डर से शव को झोपड़ी में ही रख बाहर से आग लगा दिए थे।

14 आरोपियों की गिरफ्तारी

फिलहाल, इस मामले में पुलिस ने 14 आरोपियों की गिरफ्तारी (Baiga Family) की है। आरोपियों में बुध सिंग पिता हीरा लाल बैगा उम्र 33 वर्ष, बजरू बैगा पिता गौठू बैगा उम्र 55 वर्ष, सुख सिंग पिता धानु बैगा उम्र 30 वर्ष, सुख राम पिता बुधराम बैगा उम्र 29 वर्ष, अक्क्ल सिंग पिता बुद्धु सिंग उम्र 45 वर्ष, चारु बैगा पिता बजरू बैगा उम्र 25 वर्ष, तिहारू पिता लम्हा बैगा उम्र 35 वर्ष, बुधलाल पिता डोंगरु बैगा उम्र 36 वर्ष, सूखी राम पिता बजरू बैगा उम्र 19 वर्ष, मियाज़ी पिता बहादुर सिंग उम्र 30वर्ष, संतू बैगा पिता सुख राम बैगा 35 वर्ष, राजो बाई पिता भुरासा बैगा उम्र 50 वर्ष, बुधवारीन बाई पति अक्क्ल सिंग उम्र 42 वर्ष, एक अपचारी बालक 17 सभी सकिनान नागाडबरा थाना कुकदूर, जिला कबीरधाम।