ROAD ACCIDENT IN BAIKUNTHPUR : छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के पटना थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम महोरा में नेशनल हाइवे 43 पर भीषण सड़क (BAIKUNTHPUR ROAD ACCIDENT) हादसा हुआ. इस एक्सीडेंट में दो सगे भाइयों की मौत हो गई.
घटना उस समय हुई जब सब्जी से लदा पिकअप वाहन (क्रमांक CG16CP3671) को एक तेज रफ्तार ट्रेलर (क्रमांक CG15A7849) ने सामने से टक्कर मार दी. इस हादसे (BAIKUNTHPUR ROAD ACCIDENT)में दो सगे भाई अभिषेक साहू और अविनाश साहू की मौत हो गई.
जो तेंदुआ अवारापारा के रहने वाले हैं. दोनों सब्जी का व्यापार करते थे और पिकअप में सब्जी लेकर जा रहे थे. इस हादसे में मृत भाइयों के बड़े पिता का बेटा छोटू गंभीर रूप से घायल है.
घटना के समय अभिषेक, अविनाश और छोटू अपने घर तेंदुआ अवारापारा से सब्जी लोड कर जमगहना बाजार की ओर जा रहे थे. जैसे ही उनकी गाड़ी महोरा गांव के पास पहुंची. सामने से आ रहे ट्रेलर ने पिकअप को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उसकी आवाज दूर तक सुनाई दी.
ग्रामीणों ने जब घटना स्थल पर पहुंचकर देखा तो अभिषेक गाड़ी के बाहर गिरा हुआ था और उसकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी. अविनाश और छोटू गंभीर रूप से घायल और बेहोश थे. दोनों को ग्रामीणों की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान अविनाश ने भी दम तोड़ दिया.
पटना थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों गाड़ियों को जब्त कर लिया है. मामले की जांच शुरू कर दी है. ट्रेलर चालक के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज किया गया है.