Bal Ashirwad Yojana: Chhattisgarh government's new scheme of Rs 4000...! 2 children will get this money every month on the death of their parents... see hereBal Ashirwad Yojana
Spread the love

रायपुर, 09 मार्च। Bal Ashirwad Yojana : ‘मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना के तहत माता-पिता की मृत्यु के बाद दो बच्चों को सरकार 4000 रुपये प्रतिमाह देगी’। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और पंडरिया विधायक भावना बोहरा की तस्वीर के साथ योजना का पर्चा वायरल हो रहा है। राज्य सरकार की ओर से कहा गया है कि न तो ऐसी कोई योजना संचालित की जा रही है और न ही ऐसी कोई योजना का प्रस्ताव लंबित है।

दरअसल पिछले कुछ दिनों मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना के नाम पर एक फर्जी योजना की जानकारी सोशल मीडिया में वायरल हो रही थी। हालांकि जिस तरह से इस योजना का जिक्र किया गया था और मुख्यमंत्री और भाजपा विधायक भावना बोहरा की जिस तरह से तस्वीरें उस पोस्टर में लगी थी, उससे कई लोगों ने उस पर यकीन कर तहकीकात भी शुरू कर दी थी।

फर्जी योजना में ये है जिक्र

मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना के नाम से वायरल किये जा रहे पंपलेट में दावा किया जा रहा था कि ऐसे बच्चे जिनके मां-पिता दोनों या दोनों में से कोई एक की अगर मृत्यु 1 मार्च 2020 के बाद हो गयी है और बच्चे की उम्र अगर 18 साल से कम है तो ऐसे परिवार के दो बच्चों को हर महीने मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत 4000-4000 रुपये प्रतिमाह दिया जायेगा। फार्म भरकर जिला बाल संरक्षण ईकाई या जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय में जमा करने को कहा गया था।

10-12 लोगों तक इस पर्चे को फैलाने को कहा गया

पर्चे में ये भी लिखा था कि इस योजना का ये पर्चा 10-10 लोगों तक भेजिये। इसके लिए बच्चे और मां का खाता, राशन कार्ड, आधार कार्ड, स्कूल आईडी कार्ड, पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र और आय प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी मांगी गयी थी।

आवशयक Documents

Income Certificate (72000/75000)

बच्चा एवं मां का Joint खाता

राशन कार्ड

आधार कार्ड (मां एवं बच्चा का)

स्कूल Id Card/ Principal से लिखा कर

Fathers Death Certificate

नोट – तालुके मे तहसील में और जिले मे कलेक्टर ऑफीस मे फॉर्म मिलता है।