Balmukund Acharya's Action: Enthusiasm of new MLAs...! This MLA first created ruckus on 'non-veg' issue, now got into a fight with the policeman...watch this VIDEOBalmukund Acharya's Action
Spread the love

राजस्थान, 8 दिसंबर। Balmukund Acharya’s Action : राजस्थान विधानसभा चुनाव नतीजे आने के बाद जीतने वाले विधायकों का जोश आसमान है। एक भाजपा विधायक चुनाव जीतने के बाद बाजार में पहुंच गए और खुले में बिक रहे नॉनवेज को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। उन्होंने नॉनवेज बेचने वाले दुकानदारों को धमकाया, साथ ही पुलिस को कार्रवाई करने की चेतावनी भी दे डाली। अब एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह पुलिस थाने में एक पुलिसकर्मी से बहस करते दिखाई दे रहे हैं।

वीडियो में देखा जा सकता है कि बालमुकुंद आचार्य और एक SHO के बीच बहस हो रही है। बालमुकुंद एक रिपोर्ट दर्ज करवाने की बात कहते नजर आ रहे हैं जबकि SHO उन्हें लिखकर देने की बात कह रहा है। SHO ने ऊँगली दिखाकर बात की तो बालमुकुंद भड़क गए और पूछने लगे कि ये ऊँगली किसे दिखा रहे हो?

बालमुकुंद आचार्य का एक और वीडियो वायरल

SHO ने बालमुकुंद से पूछा कि आप पुलिस थाने में आकर दादागिरी करेंगे? इसके बाद बालमुकुंद के समर्थकों और पुलिसकर्मियों के बीच भी बहस हई, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। बालमुकुंद के समर्थकों और SHO के बीच काफी देर तक बहस होती रही। SHO को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि आप धमका रहे हैं क्या? जवाब मिलता है कि आप धमका रहे हैं हम लोगों को। कई लोगों ने दावा किया है कि यह वीडियो पुराना है

वीडियो कब का है, कितने दिन पहले का है, कहां का है, इससे जुड़ी जानकारी तो नहीं मिल पाई है लेकिन बताया जा रहा है कि यह घटना बालमुकुंद के विधायक बनने के पहले की है। अब यह वीडियो उनके चर्चा में आने के बाद शेयर किया जा रहा है।

नॉनवेज दुकानों को बंद करवाने का दिए आदेश

बता दें कि चुनाव जीतने के बाद ही बालमुकुंद आचार्य एक्शन (Balmukund Acharya’s Action) में दिखाई दिए थे। वह अफसरों को फोन लगाकर तुरंत नॉनवेज की दुकानों को बंद करवाने का आदेश दिए थे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। सवालों के घेरे में आने और सोशल मीडिया पर ट्रोल होने के बाद उन्होंने इसके लिए माफ़ी भी मांगी थी। उन्होंने कहा था कि मैंने नॉन वेज की दुकानों की जांच के लिए बोला था, मैंने किसी वर्ग विशेष के लिए नहीं बोला, यह पूरा परिवार हमारा है। मैं अपनी बातों के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगता हूं।

You missed