Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार एसपी और कलेक्ट्रेट दफ्तर में हुई आगजनी (BALODABAZAR ARSON CASE) के बाद पुलिस का एक्शन जारी है. बलौदाबाजार पुलिस ने रायपुर से छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के प्रदेश महामंत्री दिलीप मिरी को गिरफ्तार कर लिया. दिलीप मिरी पर बलौदाबाजार आगजनी केस में शामिल होने का आरोप है.
पुलिस लंबे वक्त से दिलीप मिरी की तलाश में थी. दिलीप मिरी को पूर्व में भी आपराधिक गतिविधियों के चलते निगरानी में रख चुकी है. पुलिस के दर्ज आंकड़ों में मिरी को 14 नवंबर 2024 को कोरबा जिले के कलेक्टर ने प्रशासनिक कारणों के चलते जिलाबदर किया था.
पुलिस के मुताबिक दिलीप मिरी पहले भी विवादों से घिरा रहा है. पुलिस की मानें तो मिरी ने छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के नाम पर कई बार हिंसक प्रदर्शन और सार्वजनिक असहमति के कार्यक्रमों का नेतृत्व किया है. प्रदर्शन के दौरान कई बार शांति व्यवस्था भंग (BALODABAZAR ARSON CASE) होने की स्थिति बन चुकी है.
14 नवंबर को कोरबा कलेक्टर ने आरोपी दिलीप मिरी को जिलाबदर घोषित किया था. बलौदाबाजार पुलिस लगातार आगजनी केस में घटना से जुड़े लोगों की तलाश कर रही है. पुलिस का दावा है कि इस केस में अभी कई और लोगों पर कार्रवाई होगी. पुलिस का कहना है कि जांच के दौरान आगजनी में शामिल लोगों के नेटवर्क का पता लगाने में पुलिस जुटी है.