नई दिल्ली, 11 मई| Baraat Viral Video : आज के समय में आपको बहुत कम लोग ऐसे मिलेंगे जो स्मार्ट फोन तो चलाते हैं मगर फिर भी वो सोशल मीडिया पर नहीं हैं वरना बच्चे तक सोशल मीडिया पर हैं और वो हर रोज कुछ समय सोशल मीडिया पर बिताते भी हैं।
आप भी सोशल मीडिया का यूज अगर करते हैं तो आपको पता होगा कि हर दिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कुछ न कुछ लोग पोस्ट करते ही हैं। उन्हीं सभी पोस्ट में से कुछ जो बहुत अलग होते हैं, वो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं। आपने भी ऐसे तमाम वायरल पोस्ट देखे ही होंगे। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है। आइए आपको उसके बारे में बताते हैं।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
आपने अब तक कई बारात देखी होगी। कई बारातों में दूल्हे सजी हुई कार में आते हैं तो वहीं कई बार दूल्हा रथ में आता हुआ नजर आता है। जिन रथों में दूल्हे आते (Baraat Viral Video)हैं, वो सजे हुए तो होते हैं मगर शायद ही आपने कभी AC वाला रथ देखा होगा।
वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि दूल्ह दिस रथ में आ रहा है, वो पूरी तरह से पैक है और अंदर AC लगा हुआ है। इसका किसी ने वीडियो बनाया जो अब वायरल हो रहा है। आप भी एक बार वायरल वीडियो को देख लीजिए।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर shaadi_feel नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 16 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया (Baraat Viral Video)है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- देखो भाई ऐसे रथ में आखिरी यात्रा ही निकलती है।
दूसरे यूजर ने लिखा- कार में ही बैठ जाता। तीसरे यूजर ने लिखा- दुल्हन भी इसी को बना दो। चौथे यूजर ने लिखा- ये बारात है या झांकी। एक अन्य यूजर ने लिखा- इतना AC में बैठा है, जब हवन में बैठेगा तब क्या होगा।