Bastar Elections: Shock to Congress before Lok Sabha elections in Bastar...! 2 women councilors resigned...listen to what the councilors said VIDEOBastar Elections
Spread the love

बस्तर, 14 मार्च। Bastar Elections : छत्तीसगढ़ में हुए विधानसभा चुनाव के बाद और लोकसभा चुनाव के पहले बस्तर की कांग्रेस कमेटी में घमासान मचा हुआ है। अब जगदलपुर कांग्रेस की दो महिला पार्षदों ने पार्टी को अलविदा कहा है। एक साथ दो-दो महिलाओं के इस्तीफे से कांग्रेस पार्टी समेत राजनीतिक गलियारों में हलचल मची है, तो वहीं, सत्ता पक्ष को बैठे-बिठाए एक और मुद्दा भी मिल गया है।

बदतमीजी का लगाया आरोप

दरअसल, महाराणा प्रताप वार्ड की पार्षद नेहा ध्रुव और सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड की पार्षद श्वेता बघेल ने बदतमीजी का आरोप लगाते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज को कांग्रेस भवन जाकर इस्तीफा सौंपा है। कांग्रेस कमेटी के शहर जिला अध्यक्ष सुशील मौर्य पर उन्हें बेइज्जत करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि संगठन के पदाधिकारी तू- तड़ाक से बात करते हैं। उन्होंने अध्यक्ष पर उन्हें कमरे में बंद करने का आरोप लगाया। यहां तक कि शीर्ष नेतृत्व भी अपमान करने से नहीं चूकते।

नेहा ध्रुव ने बताया कि लगातार टिकट नहीं देने व बी फार्म में साइन नहीं करने की धमकी उन्हें शहर जिला अध्यक्ष दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि, 11 मार्च को निगम के अध्यक्ष के खिलाफ होने वाले अविश्वास प्रस्ताव का चुनाव था। 11 बजे पहुंचना था. हम उससे 5 मिनट पहले ही पहुंच गए लेकिन उसके लिए कई बातें सुनाई गई। उससे पहले रास्ते में आने के दौरान शहर जिला अध्यक्ष सुशील मौर्य ने 2 युवकों से हमारा पीछा कराया।

You missed