Bastar Elections: Big task tomorrow Bastar elections...! 3 layer security at these centers...what did IG Sundarraj say...? listen videoBastar Elections
Spread the love

बस्तर, 6 नवंबर। Bastar Elections : कल छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान होगा, जिसमें चित्रकूट, दंतेवाड़ा, बीजापुर, कोंटा, कोंडागांव, नारायणपुर, बस्तर, जगदलपुर, पंडरिया, कवर्धा, खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनंदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी, मोहला मानपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपु, कांकेर, केशकाल विधानसभा क्षेत्र शामिल है।

600 से ज्यादा मतदान केंद्रों पर 3 स्तरीय सुरक्षा होगी

हम आपको बता दें कि पहले चरण के चुनाव में इन 20 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए व्यापक सुरक्षा इंतजाम किये गये हैं। मतदान केंद्रों से लेकर सड़क तक सुरक्षा देने के लिए केंद्रीय अर्धसैनिक बल और डीआरजी, कोबरा, एसटीएफ, बस्तर फाइटर्स और विशेष बल तैनात रहेंगे। पड़ोसी राज्य तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र और ओडिशा की स्पेशल फोर्स भी सीमा पर मोर्चा संभालेगी। नक्सली संवेदनशीलता के आधार पर 600 से अधिक मतदान केंद्र होंगे, जिन पर तीन स्तरीय सुरक्षा घेरा होगा।

बस्तरवासियों से निर्भीक मतदान की अपील

वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव की तुलना में 2023 में अधिक बूथ बने है। यह जानकारी बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) सुंदरराज पी ने दी। उन्होंने कहा कि 126 से ज्यादा स्थानों पर मतदान केंद्र बनाए जा रहे हैं। आईजी सुंदरराज पी. ने बस्तरवासियों से निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की है। उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया है कि,वह और उनकी टीम लोकतंत्र विरोधियों से लड़ने के लिए तैयार हैं। उन्होंने आगे कहा कि, बस्तर क्षेत्र की परिदृश्य बदल रहे है, जिससे माओवादी संगठन बौखलायें हुए है और चुनाव को बाधित करने विभन्न हथकंडे अपना रहे है।

कोंटा में बने सबसे ज्यादा 20 बूथ

अधिकारी ने बताया कि 126 नए मतदान केंद्रों में से कांकेर जिले के कांकेर विधानसभा क्षेत्र में 15, अंतागढ़ में 12, भानुप्रतापुर में पांच, सुकमा जिले के कोंटा में 20, बस्तर जिले के चित्रकोट में 14, जगदलपुर में चार, बस्तर विधानसभा क्षेत्र में एक, कोंडागांव जिले के कोंडागांव क्षेत्र में 13, केशकाल में 19, नारायणपुर जिले के नारायणपुर में नौ, दंतेवाड़ा जिले के दंतेवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में आठ और बीजापुर जिले के बीजापुर विधानसभा क्षेत्र (Bastar Elections) में छह मतदान केंद्र शामिल हैं।

You missed