रायपुर, 05 अप्रैल। Bastar Pandum : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बस्तर पंडुम कार्यक्रम में शामिल होने रायपुर पहुंचे। जहां माना कैंप के स्वामी विवेकानंद विमानतल पर रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका आत्मीय स्वागत किया।
इसके साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का CM विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक पुरंदर मिश्रा, विधायक अनुज शर्मा ने पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया।
इस मौके पर अमित शाह ने बस्तर पंडुम कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि महाराजा प्रवीर चंद्र भंजदेव ने जनजातियों के जल, जंगल, जमीन और संस्कृति के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी। उन्होंने कहा कि यहां एक प्रजावत्सल राजा के रूप में उनकी लोकप्रियता तत्कालीन सरकार को सहन नहीं हुई और साज़िश के तहत उनकी हत्या कर दी गई थी। श्री शाह ने कहा कि आज जब पूरा बस्तर लाल आतंक से मुक्त होने की कगार पर है और विकास के रास्ते पर चल चुका है, तब प्रवीर चंद्र जी की आत्मा जहां भी होगी बस्तरवासियों को अपना आशीर्वाद दे रही होगी।