Spread the love

नई दिल्ली, 19 जनवरी| Battle Of Band-Player : सोशल मीडिया कब क्या वायरल हो जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता। कई बार यहां ऐसे नजारे दिखते हैं, जिसे देख हमारी हंसी रोके नहीं रुकती। हाल में ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है।

जिसमें कुछ ऐसा दिखा कि उसे देख लोगों की हंसी छूट गई। दरअसल, यह वीडियो एक बारात के दौरान की है। बारात अभी रास्ते में ही थी कि अगले ही पल बारात में शामिल दो बैंड-बाजे वाले एक-दूसरे से लड़ पड़े।

एक-दूसरे से लड़ बैठे बैंड बाजे वाले

वीडियो में देखा जा सकता है कि घोड़ी पर बैठा दूल्हा बारात लेकर चल रहा है। दूल्हे के पीछे-पीछे बाराती भी डांस करते हुए निकल रहे (Battle Of Band-Player)हैं। तभी अचानक से बीच में ही बैंड-बाजे की टीम में शामिल लाइट लिए जा रहे दो लोगों की आपस में कुछ कहासुनी हो जाती है।

उन दोनों के बीच बात इतनी बढ़ जाती है कि दोनों लोग एक दूसरे से मारपीट करने लगते हैं। दोनों एक-दूसरे पर दनादन लात-घूंसे चलाने लगते हैं। जब तक लोगों की उन पर नजर पड़ती और उन्हें लड़ने से रोकते, तब तक वे दोनों एक दूसरे को बुरी तरह पीट चुके थे। अंत में जैसे-तैसे अन्य बाराती उन लोगों को एक-दूसरे से अलग करते हैं और मामला शांत कराते हैं।

वीडियो पर लोगों ने कुछ यूं किया रिएक्ट

इस वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर @bridal_lehenga_designn नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक बड़ी संख्या में लोगों ने इसे देखा और लाइक किया (Battle Of Band-Player)है। वीडियो पर तमाम लोगों ने कमेंट कर खूब मजे लिए हैं। जहां एक यूजर ने इस नजारे को देखने के बाद लिखा- लाइट वाले बारात में अपना अलग बैंड बजा रहे हैं। दूसरे ने लिखा- लो निकल गई बारात।

View this post on Instagram

A post shared by Bridal lehenga (@bridal_lehenga_designn)