रायपुर, 06 फरवरी। Bayanveer Mahant : छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत अंबिकापुर में दिए गए उस बयान से पलट गए, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगला विधानसभा चुनाव टीएस सिंहदेव के नेतृत्व में लड़ा जाएगा और हम प्रदेश में सरकार बनाएंगे। बीजेपी ने इस बयान के बहाने भूपेश बघेल पर हमला बोला तो चरणदास महंत ने कहा कि मैंने तो ऐसा नहीं कहा है। मेरे बयान को तोड़ मरोड़कर पेश करना चाहते हैं।
दरअसल, निगम चुनाव के प्रचार में हेलीकाप्टर से अंबिकापुर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने मंच से और पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि अगला चुनाव टीएस सिंहदेव की अगुवाई में लड़ेंगे। प्रदेश में फिर कांग्रेस की सरकार बनेगी। हालांकि टीएस सिंहदेव को सीएम बनाने के सवाल पर चरणदास महंत ने कहा था कि उसे छोड़िए। हम सब साथ मिलकर लड़ेंगे। सामूहिक नेतृत्व होगा।
BJP ने साधा भूपेश पर निशाना
चरणदास महंत का बयान सामने आते ही BJP को भूपेश बघेल पर हमला करने का मौका मिल गया। BJP के प्रदेश अध्यक्ष किरणदेव सिंह ने नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि, महंत का यह बयान कांग्रेस के भीतर चल रहे सत्ता-संघर्ष और गुटीय घमासान का ही परिचायक है। कांग्रेस की पूरी विचारधारा ही भ्रष्टाचार केंद्रित है।
जनता ने इस बात को माना था कि भूपेश बघेल के कार्यकाल में प्रदेश में भयंकर भ्रष्टाचार हुआ, घपले-घोटाले हुए। जनता ने कांग्रेस से किनारा कर लिया तो अब कांग्रेस भी बघेल से किनारा कर रही है। एक तरह से बघेल के नेतृत्व को महंत ने ठुकरा दिया है, जबकि अगले विधानसभा चुनाव में अभी चार साल बचे हैं।
BJP प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यही कांग्रेस की विचारधारा है। कांग्रेस के डीएनए में रचा-बसा भ्रष्टाचार कभी खत्म नहीं होगा, चाहे नेतृत्व कांग्रेस में कोई भी करे। कांग्रेस को अपने नित-नए श्एटीएमश् खोलने वाले नेता चाहिए, वह कौन होगा, कांग्रेस को उससे कोई मतलब नहीं है। कांग्रेस ने भूपेश बघेल को एटीएम बनाया था, अब यूज एंड थ्रो किया।
बीजेपी ने किया X पोस्ट
![](https://i0.wp.com/ekjantakiawaaz.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250206-WA0006.jpg?resize=640%2C494&ssl=1)
वहीं बीजेपी ने X पोस्ट कर पूर्व सीएम पर कटाक्ष किया। उन्होंने लिखा कि, महंत ने इस बात पर मुहर लगा दी कि भूपेश के आतंक से खुद कांग्रेसी त्रस्त थे। वैसे कोई भी कांग्रेसी आ जाये, करप्शन का पर्याय ही रहेगा।