Bazarmunda Scam : ब्रेकिंग…बजरमुंडा मुआवजा घोटाले में बड़ी कार्रवाई…! तत्कालीन SDM निलंबित…FIR दर्ज

Spread the love

रायपुर, 17 जून। Bazarmunda Scam : छत्तीसगढ़ सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी मुहिम जारी रखते हुए रायगढ़ जिले के बजरमुंडा मुआवजा घोटाले में तत्कालीन एसडीएम अशोक कुमार मार्बल को निलंबित कर दिया है। इससे पहले उनके खिलाफ 400 करोड़ रुपये के इस कथित घोटाले में एफआईआर भी दर्ज की गई थी। अशोक कुमार मार्बल को सस्पेंड कर रायपुर कमिश्नर आफिस में अटैच कर दिया गया।

बजरमुंडा मुआवजा घोटाले का विवरण

यह मामला रायगढ़ जिले के तमनार तहसील के बजरमुंडा गांव से जुड़ा है, जहां गारे पेलमा सेक्टर-II कोल ब्लॉक के लिए भूमि अधिग्रहण किया गया था। भारत सरकार ने यह कोल ब्लॉक छत्तीसगढ़ स्टेट पावर जनरेशन कंपनी लिमिटेड (CSPDCL) को आवंटित किया था। अधिग्रहित भूमि और उस पर स्थित परिसंपत्तियों के संबंध में कुल 4 अरब 78 करोड़ 68 लाख 87 हजार 786 रुपये का मुआवजा अवार्ड पारित किया गया था।

हालांकि, इस मुआवजा वितरण में गड़बड़ी की शिकायतें मिलीं, जिसके बाद सचिव, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग को शिकायत प्रस्तुत की गई। इसके बाद एक जांच समिति का गठन किया गया, जिसमें 13 दलों का गठन किया गया था। इन दलों ने ग्राम बजरमुंडा में मौका जांच की, जिससे बड़े पैमाने पर अनियमितताओं का खुलासा हुआ।

एसडीएम अशोक कुमार मार्बल पर कार्रवाई

जांच के आधार पर तत्कालीन एसडीएम अशोक कुमार मार्बल पर एफआईआर दर्ज की गई और उन्हें निलंबित कर दिया गया है। इस मामले में अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों की भी संलिप्तता की जांच की जा रही है।

यह कदम मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की भ्रष्टाचार (Bazarmunda Scam) के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति का हिस्सा है, जिसके तहत राज्य में भ्रष्टाचार के मामलों में कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इस मामले में आगे की जांच जारी है, और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।