Be Careful of Covid : कोविड के मामलों में वृद्धि…! स्वास्थ्य विभाग ने जारी की नई एडवाइजरी…रायपुर में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर हुई इतनी…यहां देखें

Spread the love

रायपुर, 05 जून। Be Careful of Covid : रायपुर में कोविड-19 के मामलों में हालिया वृद्धि को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बढ़ा दी है। बुधवार को तीन नए मरीज मिले, जिससे जिले में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है। इनमें से एक मरीज निजी अस्पताल में भर्ती है, जबकि बाकी 12 को होम क्वारंटाइन किया गया है।

स्वास्थ्य विभाग ने इन्फ्लुएंजा लाइक इलनेस (ILI) और सीवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी इलनेस (SARI) के लक्षण दिखाने वाले मरीजों की स्क्रीनिंग के निर्देश दिए हैं। ऐसे मामलों में कोविड-19 की जांच के लिए सैंपल भेजने की प्रक्रिया शुरू की गई है।

सर्दी, खांसी, जुकाम और बुखार जैसे लक्षणों वाले मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है, जिससे कोविड-19 के मामलों में भी वृद्धि हो सकती है। स्वास्थ्य विभाग ने सभी सरकारी और निजी अस्पतालों को निर्देश दिए हैं कि ऐसे लक्षणों वाले मरीजों की तत्काल रिपोर्टिंग करें। साथ ही, जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए सैंपल एम्स, रायपुर भेजे जाएंगे।

स्वास्थ्य विभाग ने मितानिनों के माध्यम से (Be Careful of Covid) समुदाय स्तर पर लक्षणों की रिपोर्टिंग सुनिश्चित करने पर जोर दिया है। इसके साथ ही, अस्पतालों में आवश्यक दवाइयों और सुरक्षा उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने सभी से कोविड-19 के लक्षण दिखने पर तुरंत जांच कराने और आवश्यक सावधानियां बरतने की अपील की है।