Spread the love

नई दिल्ली, 26 अप्रैल। Bear Behind The Boat Video : हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक भालू स्पीड बोट का पीछा करते हुए नजर आ रहा है। इस रोमांचक और डरावने वाकये ने न केवल पर्यटकों को दहशत में डाल दिया, बल्कि इंटरनेट पर भी लोगों की नींद उड़ा दी है।

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे एक विशाल भालू पानी के किनारे से दौड़ते हुए स्पीड बोट के पीछे पड़ जाता है, जबकि बोट पर सवार पर्यटक अपनी जान बचाने की कोशिश में जुटे हैं|

बोट के पीछे पड़ा भालू

वीडियो की शुरुआत में कुछ पर्यटक स्पीड बोट पर सवार होकर नदी के किनारे की सैर का आनंद ले रहे हैं। अचानक, किनारे पर एक भालू दिखाई देता है, जो बोट को देखते ही उसका पीछा शुरू कर देता है।

भालू की रफ्तार इतनी तेज है कि वह पानी में उतरकर भी बोट के करीब पहुंचने की कोशिश करता है। बोट पर सवार लोग डर के मारे चीख रहे (Bear Behind The Boat Video)हैं, और एक बच्चा इस पूरे घटनाक्रम को अपने फोन में रिकॉर्ड कर रहा है। उसके बगल में बैठी महिला भी अपने फोन में इस भयावह दृश्य को रिकॉर्ड कर रही है।

पर्यटकों की जान पर बनी आफत

यह घटना जंगल के पास किसी नदी की बताई जा रही है, जहां भालू जैसे जंगली जानवरों का होना आम बात है। लेकिन भालू का इस तरह स्पीड बोट का पीछा करना और पानी में उतरकर उसे पकड़ने की कोशिश करना वाकई हैरान करने वाला है।

पर्यटकों की किस्मत अच्छी थी कि बोट की रफ्तार तेज होने के कारण वे भालू से बच निकले। अगर बोट की गति धीमी (Bear Behind The Boat Video)होती, तो शायद यह रोमांचक सैर एक भयानक हादसे में बदल सकती थी।

वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल 

इस वीडियो को सोशल साइट एक्स पर @AMAZlNGNATURE नामक अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक 1 करोड़ 20 लाख लोगों ने देखा और 42 हजार लोगों ने इसे लाइक किया है। वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है। लोग इसे देखकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

जहां कुछ लोग पर्यटकों की हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं, तो वहीं, कुछ इस बात से हैरान हैं कि भालू इतनी तेजी से बोट का पीछा कैसे कर सकता है। कई यूजर्स ने इसे “प्रकृति का रोमांच” करार दिया है, जबकि कुछ ने इसे “सबक” बताया है कि जंगली जानवरों को हल्के में नहीं लेना चाहिए।