कल्याण, 24 मार्च| Beating Of Former Councilor : महाराष्ट्र के कल्याण में एक महिला कार्यकर्ता ने शिवसेना के पूर्व पार्षद के साथ जमकर मारपीट की है। पूर्व पार्षद के साथ मारपीट का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें शिवसेना उपशहर प्रमुख और पूर्व पार्षद मोहन उगले के साथ महिला कार्यकर्ता मारपीट करती नजर आ रही है।
बताया जा रहा है कि शिवसेना शिंदे गुट की महिला कार्यकर्ता रानी कपोते ने मारपीट की है। रविवार के दिन सड़क निर्माण के काम का श्रेय लेने के लिए दोनों में विवाद हुआ था। इसके बाद महिला कार्यकर्ता ने मारपीट की है।
घटना कल्याण के अहिल्याबाई चौक की है। रविवार के दिन कंक्रीट सड़क निर्माण के भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान मोहन उगले और रानी कपोते में बहस हुई थी। इसके अगले दिन रानी ने मोहन के साथ मारपीट की (Beating Of Former Councilor)है। मोहन उगले का आरोप है कि शिंदे गुट की तरफ से आरोपी महिला कार्यकर्ता के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
शिवसेना ने झाड़ा पल्ला
शिवसेना के कल्याण प्रमुख अरविंद मोरे ने पार्टी के अंदर फूट के कयासों को खारिज कर दिया।उन्होंने कहा कि हमारे गुट के उपनेता विजयाताई गोटे हैं, छाता ताई वाघमारे हैं, उन्हें पता होगा कि हमला करने वाली महिला शिंदे गुट में है या नहीं, लेकिन पुरुष पदाधिकारी नहीं है। अरविंद ने कहा कि मोहन उगले पर हमला हुआ है, उनके साथ मारपीट की गई है। इलाज के लिए उन्हें अस्पताल लाया गया है।
लात-मुक्के लगने से उनके सिर और पेट में चोट आई है। आंख के ऊपर भी चोट लगी है। उन्होंने बताया कि मोहन उगले का इलाज जारी है। इस मामले में पुलिस में शिकायत की गई (Beating Of Former Councilor)है। पुलिस की जांच में सामने आएगा कि मारपीट करने वाली महिला कौन है और उसने ऐसा क्यों किया।
मारपीट करने वाली महिला का बयान
मारपीट करने वाली महिला ने कहा “मैं जब चौक में खड़ी थी, तब गंदे-गंदे शब्दों का उपयोग कर रहा था और गाली-गलौच भी दे रहा था। मुझे अपनी सुरक्षा को लेकर निर्णय लेना पड़ा, तभी मैंने उसे मारने की कोशिश की। उसने मेरी छाती गिरेबान के उपर मारने की जुर्रत (Beating Of Former Councilor)की। यह घटना वीडियो में भी साफ दिखाई दे रही है और अपनी सुरक्षा के लिए निर्णय लेना था। इसलिए मैंने उसके मुंह पर थप्पड़ मारने की कोशिश की। मैं एक महिला हूं और अपनी सुरक्षा के लिए मैंने उसे मारा है।