ग्वालियर, 05 अप्रैल। Beating of In-Laws : ग्वालियर से एक बहू का डरा देने वाला वीडियो सामने आया है। जिसमें दिख रहा है कि बहू अपनी सास को बालों से घसीटकर पीट रही है। इसी दौरान बहू के मायके वाले उसके पति को पीट रहे हैं। सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल है। अब पत्नी से प्रताड़ित पति और सास ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है।
पति ने पत्रकारों से कहा है- मुझे डर है कि मेरठ वाली घटना की तरह मेरी पत्नी मुझे और मेरी बूढ़ी मां को मार सकती है। पति का दावा है कि ये सबकुछ प्रॉपर्टी पर कब्जे के लिए है। अभी इस मामले में आरोपी पत्नी का पक्ष सामने नहीं आया है।
सास को बालों से घसीटकर पटका
दरअसल पूरा मामला ग्वालियर के इंदरगंज थाना क्षेत्र के आदर्श कॉलोनी का है। यहां रहने वाले विशाल बत्रा कारों के स्पेयर पार्ट की दुकान चलाते हैं। आदर्श कॉलोनी में उनका मकान है और उसकी कीमत 2-3 करोड़ के आसपास बताई जाती है। वे मकान में अपनी मां सरला बत्रा और पत्नी और दो बच्चों के साथ रहते हैं।
विशाल के मुताबिक बीते दिन सुबह-सुबह पत्नी के मायके पक्ष के लोग उनके पास आए और मारपीट शुरू कर दी। सबसे पहले उनके ससुर ने उन पर हाथ उठाया। इसके बाद जब उन्होंने विरोध किया तो उनके साले ने उन्हें पीटना शुरू कर दिया। जब विशाल की मां सरला बेटे को बचाने आई तो बहू भी पहली मंजिल से नीचे उतरी और सास को बुरी तरह पीटने लगी। बाद में मारपीट करते हुए सभी पक्ष घर के बाहर सड़क पर आ गए। वहां भी जमकर मारपीट हुई।
वीडियो में दिख रहा है कि आरोपी बहू अपने पति को भी लातों से मार रही है। हालांकि पड़ोसियों की हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हु।
पुलिस नहीं कर रहे थे FIR दर्ज
विशाल के अनुसार यह पूरी घटना 1 अप्रैल की है। उस दिन घर में यह विवाद हुआ था जिसके बाद 2 अप्रैल को विशाल बत्रा थाने पहुंचे थे और अपनी आपबीती सुनाकर एफआईआर दर्ज कराई थी। उनका कहना है कि एक पति या पुरुष होने के चलते उनकी एफआईआर करने में भी पुलिस ने तमाम आनाकानी की। काफी कोशिश के बाद उनकी एफआईआर दर्ज हो पाई, जिसमें पुलिस ने मामूली धाराएं लगाई हैं, जबकि उनको और उनकी मां को अब तो जान का खतरा है। अब हालत ये है कि पत्नी घर पर कब्जा जमाए बैठी है और वे लोग दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं। 4 अप्रैल यानी शुक्रवार को विशाल बत्रा ने SP दफ्तर में जाकर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। इस पर डीएसपी रोबिन जैन ने सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।