Beer Party in School: School...and there girls' 'beer party'...photo with bottles and pegs...no one would have even thought of it...High Court took cognizance...see here what was said...?Beer Party in School
Spread the love

बिलासपुर, 12 सितंबर। Beer Party in School : स्कूल में बीयर पार्टी पर हाईकोर्ट ने संज्ञान लिया है। चीफ जस्टिस की बेंच में इस मामले में गुरुवार को सुनवाई हुई, जिसमें कोर्ट ने तल्ख टिप्पणी की। इस मामले में अब अगली सुनवाई 24 सितंबर को होगी। सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस की डिवीजन बेंच ने मामले में गहरी नाराजगी जतायी। कोर्ट ने पूछा- स्कूल के क्लास रूम में बीयर की बॉटल आखिर कैसे पहुंच गयी?

बेंच ने स्कूलों में स्टूडेंट्स की सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठाये। अब मामले में 24 सितंबर को अगली सुनवाई होगी।

स्कूल में छात्राओं ने की बीयर पार्टी

बता दें कि मस्तूरी क्षेत्र के भटचौरा हायर सेकेंडरी स्कूल में बर्थडे पार्टी के नाम पर स्कूल में बीयर पार्टी हुई थी। छात्राओं का बीयर पीते तस्वीर सोशल मीडिया में पर वायरल हुई थी, जिसे खुद छात्राओं ने ही इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था। मामले की शिकायत के बाद शिक्षा विभाग की टीम जांच कर रही है।

मामला मस्तूरी क्षेत्र के भटचौरा शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला का है। जहां स्कूल के छात्राओं ने क्लास रूम में ही बीयर पार्टी और नशाखोरी की । छात्राओं के बीयर पार्टी का फोटो सोशल मीडिया में वायरल हुआ तो बवाल मच गया। 12 वीं क्लास की एक छात्रा का बर्थडे था। बर्थडे पार्टी सेलिब्रेट करने के लिए छात्राओं ने क्लास रूम में ही बीयर पार्टी करने का प्लान बनाया। क्लास रूम में ही बीयर और चखना के साथ टेबल सजाया गया। जिसके बाद छात्राओं ने जमकर बीयर पार्टी और नशाखोरी की। इस दौरान छात्राओं ने बकायदा बीयर के (Beer Party in School) बॉटल और पैग के साथ फोटो और रील भी बनाया, जो अब सोशल मीडिया में वायरल है।