Spread the love

नई दिल्ली, 3 मार्च। Bees On Lion : वाइल्ड लाइफ से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर आए दिन वायरल होते रहते हैं। जिनमें से कुछ को देख हमें डर लगता है तो कुछ देखने के बाद हम पूरी तरह से चौंक जाते हैं। हाल में ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

जिसमें एक शेर के शरीर पर मधुमक्खियों ने अपना छत्ता बना लिया है। रोंगटे खड़े कर देने वाला यह नजारा देख लोगों के होश ही उड़ गए। इतनी छोटी सी जीव जंगल के राजा का जीना दुभर कर देंगे यह किसी ने सोचा तक नहीं था।

शेर के शरीर पर मधुमक्खियों का छत्ता

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जंगल के राजा शेर को इतनी बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है कि वह चाहकर भी अपने आप को बचा नहीं पा रहा (Bees On Lion)है। शेर के पूरे शरीर को मधुमक्खियों ने छाप लिया है। वह दर्द से तड़पते हुए जंगल में इधर-उधर घूम रहा है और मधुमक्खियां अपना छत्ता बसाएं उसके पीठ पर घूम रही हैं।

शेर की यह स्थिति देख जंगल में तैनात रेस्क्यू टीम को मौके पर बुलाया गया और फिर टीम ने सुई और दवाई की मदद से शेर के शरीर पर बने मधुमक्खियों के छत्ते को साफ किया। शेर की स्थिति देख यह साफतौर पर समझा जा सकता है कि शेर दर्द से काफी परेशान था।  रेस्क्यू टीम ने शेर को आखिरकार बचाया। इसके बाद शेर को एक नई जिंदगी मिली।

इस वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर @anil.beniwal29 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो इतना वायरल हुआ कि इसे लाखों लोगों ने देखा और लाइक किया (Bees On Lion)है। वीडियो पर तमाम लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। जहां कुछ लोगों ने कमेंट कर इस दर्दनाक नजारे पर हैरानी जताई तो वहीं कुछ लोगों ने रेस्क्यू टीम की खूब सराहना की।

View this post on Instagram

A post shared by Anil Beniwal (@anil.beniwal29)