Bemetara Breaking : नवागढ़ से बड़ी खबर…! मंत्री रुद्र कुमार के काफिले पर देर रात हमला…बुरी तरह क्षतिग्रस्त गाड़ियां…बाल-बाल बचे नेता…देखें बैक टू बैक VIDEO

Spread the love

बेमेतरा, 9 नवंबर। Bemetara Breaking : मंत्री और कांग्रेस कैंडिडेट गुरु रुद्र कुमार के काफिले पर देर रात बेमेतरा में हमला हो गया। बेमेतरा जिले के नवागढ़ ब्लॉक में झाल गांव में रात करीब 9.45 बजे उनके काफीले पर पथराव किया गया है। इस घटना में गुरु रुद्र कुमार और उनकी टीम सुरक्षित है, जबकि गाड़ियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं।

पुलिस ने कहा कि गुरु रुद्र कुमार के काफिले पर बुधवार पत्थरों से हमला किया गया है। कांग्रेस प्रत्याशी देर रात झाल गांव से लौट रहे थे, तभी कुछ उपद्रवियों ने उनके काफिले पर पथराव कर दिया। बेमेतरा की एसपी भावना गुप्ता ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। मामले की आगे की जांच जारी है। नवागढ़ विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गुरु रूद्र कुमार के काफिले पर उस वक्त कुछ लोगों ने हमला कर दिया, जब वह झाल गांव से लौट रहे थे। 

गुरु रुद्र कुमार के काफिले पर हुए हमले का वीडिया सामने आया है। इसमें दिखाई दे रहा है कि हमले में उनकी गाड़ियों के शाशे टूट गए। जानकारी के मुताबिक उनके समर्थन नवागढ़ थाने (Bemetara Breaking) में शिकायत दर्ज कराने पहुंचे। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।