बेमेतरा, 25 मई। Bemetara Police : छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के नवागढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस हिरासत से दुष्कर्म के आरोपी के फरार होने के मामले में एसपी ने कड़ी कार्रवाई की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी चंद्रदेव वर्मा, सहायक उप निरीक्षक (ASI) भानु प्रताप पटेल, प्रधान आरक्षक और दो अन्य पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। यह कदम पुलिस विभाग की लापरवाही को लेकर उठाया गया है।
मामला नवागढ़ थाना क्षेत्र के देवरी गांव का है, जहां 17 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का आरोप देवेंद्र यादव पर लगा था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर थाने लाया था, लेकिन आरोपी पुलिस को चकमा देकर हिरासत से फरार हो गया। इस घटना के बाद एसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित किया है।
एसपी ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 5000 रुपये का इनाम भी घोषित किया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है, लेकिन अब तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
घटना के बाद कई अधिकारियों के तबादले
बता दें कि, इस घटना के बाद, एसएसपी ने जिले में पुलिस (Bemetara Police) अधिकारियों के तबादले भी किए हैं। इन तबादलों में 4 निरीक्षकों, 7 उप निरीक्षकों और 16 सहायक उप निरीक्षकों का स्थानांतरण शामिल है। उदाहरण के लिए, थाना साजा के प्रभारी निरीक्षक चंद्रदेव वर्मा को खम्हरिया थाना प्रभारी बनाया गया है, जबकि सहायक उप निरीक्षक भानु प्रताप पटेल को थाना बेरला भेजा गया है। इसके अतिरिक्त, अन्य अधिकारियों को भी विभिन्न थानों और रक्षित केंद्रों में तैनात किया गया है।
लापरवाही बर्दाश्त नहीं
एसएसपी ने इस कार्रवाई को पुलिस प्रशासन की जवाबदेही और कार्यकुशलता सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि भविष्य में इस तरह की लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी और ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी।