Bengal CM Mamata Banerjee suffered serious head injury...! admitted to sskm hospitalBengal CM
Spread the love

नई दिल्ली, 14 मार्च। Bengal CM : सीएम ममता बनर्जी चोटिल हो गई हैं। टीएमसी ने अपने X हैंडल पर इसकी जानकारी दी है। टीएमसी ने लिखा कि हमारी चेयरपर्सन को गंभीर चोट आई है। उनके लिए दुआ कीजिए. सीएम ममता की एक तस्वीर भी सामने आई है, जिसमें उनके माथे से खून निकलता दिख रहा है।

उन्हें कोलकाता के SSKM अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। सामने आया है कि सीएम ममता अपने घर पर ट्रेड मिल करते समय गिर गईं थीं। इसके बाद अभिषेक बनर्जी उन्हें अस्पताल ले गए।

बता दें कि सीएम ममता बनर्जी इसके पहले भी हादसे का शिकार हो चुकी हैं इसी साल जनवरी में वह सड़क हादसे का शिकार हो गई थीं। उस दौरान वह बर्धमान से कोलकाता वापस लौट रही थीं। सूत्रों के मुताबिक बारिश की वजह से ममता बनर्जी कार से वापस लौट रही थीं। इसी दौरान धुंध की वजह से कार के ब्रेक लगाने के दौरान ममता बनर्जी के सिर में हल्की चोट लगी।

बताया जा रहा है कि ममता के काफिले में एक अन्य कार के आने से ड्राइवर को अचानक ब्रेक लगानी पड़ी। जिसकी वजह से उनके सिर में चोट लगी थी। जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बर्धमान जिले में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने गईं थीं। पहले उन्हें हेलीकॉप्टर से वापस आना था, लेकिन मौसम खराब होने के चलते उन्हें सड़क मार्ग चुनना पड़ा था।

इसके पहले भी सीएम ममता हादसों (Bengal CM) का शिकार हो चुकी हैं. साल 2021 में उनके पैर में गंभीर चोट आई थीं, तब उनका कई दिनों तक इलाज चला था। तब पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव का माहौल था और सीएम ममता नंदीग्राम में अपने चुनावी अभियान के दौरान शाम को हादसे का शिकार हो गईं थी और उनके पैरों में चोट लग गई थी।

You missed