Beo Issued Notice: The principal along with the school staff were punished, due to which the BEO issued a notice.Beo Issued Notice
Spread the love

Baloda Bazar News : छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में कहीं स्कूल बंद तो कहीं शिक्षकों के साथ प्राचार्य भी गायब नजर आए। बीईओ ने औचक निरीक्षण में इस तरह की लापरवाही को देखते हुए सभी को नोटिस (Beo Issued Notice) जारी किया।

क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा निर्धारित समय से विलंब से शाला पहुंचने, बिना आवेदन अवकाश पर जाने, कक्षाएं नियमित रूप से नहीं संचालित करने और शाला को निर्धारित समय से पहले बंद कर देने की शिकायतें लगातार मिल रही थीं।

शुक्रवार को शिक्षा विभाग के औचक निरीक्षण के दौरान सच साबित हो गईं। बीईओ राजेन्द्र टंडन और सहायक शिक्षा अधिकारी कैलाश कुमार साहू ने इस दौरान कई शालाओं में लापरवाही पकड़ी। प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक, उच्चतर माध्यमिक शाला खटियापाटी, शासकीय हाई स्कूल बिटकुली और शासकीय हाई स्कूल करदा का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण में पाया गया कि कई शिक्षक निर्धारित समय से देर से शाला पहुंचे। कुछ शिक्षक बिना आवेदन के ही शाला से अनुपस्थित पाए गए, जबकि कुछ शिक्षक शाला के समय से पहले ही छुट्टी लेकर चले गए थे। खटियापाटी का एक स्कूल पर तो सुबह 10 बजे ताला लटका मिला। बीईओ ने सभी गैरहाजिर और देर से पहुंचे शिक्षकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें नोटिस (Beo Issued Notice) जारी किया। इसके साथ ही शाला के प्रमुखों से भी जवाब तलब किया गया है कि स्कूल क्यों समय पर नहीं खोले जा रहे हैं?

इन पर गिरी कार्रवाई की गाज
हेमराम ध्रुव (प्रभारी प्राचार्य) : अब्सेंट
रवि कुमार साहू (व्यायाता) : अब्सेंट
गजाधर प्रसाद ध्रुव (व्यायाता) : अब्सेंट
रेवती नेताम (सहायक ग्रेड 3) : अब्सेंट
मनीषा विश्वास (सहायक ग्रेड 3) : अब्सेंट
बल्लर कुर्रे (सहायक शिक्षक) : अब्सेंट
अनिता भारद्वाज (सहायक शिक्षक) : अब्सेंट
सोहन लाल धीवर (सहायक शिक्षक) : अब्सेंट
छत्रपाल वर्मा (व्यायाता) : लेट
भुनेश्वर पटेल (व्यायाता) : लेट
दामिनी बेहरा (व्यायाता) : लेट
शकुंतला ध्रुव (व्यायाता) : लेट
विजय लक्ष्मी पटेल (व्यायाता) : लेट

You missed