Spread the love

नई दिल्ली, 24 मार्च| Beta Hone Ka Farz Video : सोशल मीडिया का यूज आज के समय में बहुत ही कॉमन हो गया है। लोग किसी और चीज के बिना रह सकते हैं मगर शायद ही वो सोशल मीडिया के बिना रह सकते हैं। आजकल तो बच्चे भी इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसे प्लेटफॉर्म पर अकाउंट बनाकर बैठे हुए हैं।

आप भी सोशल मीडिया पर तो होंगे ही और अगर ऐसा है तो फिर आपकी फीड पर एक से बढ़कर एक वायरल कंटेंट आते ही होंगे। कभी-कभी कुछ ऐसे वीडियो दिख जाते हैं कि उन्हें देखने के बाद दिल एकदम गार्डन-गार्डन हो जाता है मतलब खुशी होती है। अभी एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है। आइए आपको उसके बारे में बताते हैं।

वायरल वीडियो में क्या दिखा?

अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें बहुत कुछ तो नहीं है मगर जो भी है, वो दिल को खुश कर देने वाला है। वायरल वीडियो में नजर आता है कि एक आदमी स्कूटी चलाते हुए जा रहा (Beta Hone Ka Farz Video)है। सर्दी का समय है तो उसने स्वेटर पहना हुआ है।

वहीं स्कूटी पर पीछे शायद उस आदमी की मां बैठी हुई हैं जिन्होंने शॉल ओढ़ा हुआ है। उन्हें ठंड न लगे या फिर वो गिर न जाए इसके लिए उस आदमी ने एक हाथ से हैंडल संभाला हुआ और वहीं दूसरे हाथ से अपनी मां को पकड़ा हुआ है। इसी कारण वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

यहां देखें वायरल वीडियो

View this post on Instagram

A post shared by C H U T I Y A P A (@chutiyapa_overdose)

आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में ‘मैन ऑफ कल्चर’ लिखा हुआ है और वीडियो के ऊपर ‘बेटा होने का असली फर्ज निभाया है भाई ने’ लिखा हुआ है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 5 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया (Beta Hone Ka Farz Video)है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- पूरा मर्द समाज खुश हुआ। दूसरे यूजर ने लिखा- भाई के लिए रिस्पेक्ट। वहीं कई यूजर्स ने दिल वाली इमोजी शेयर करते हुए अपना रिएक्शन दिया है।