मुजफ्फरपुर, 25 दिसंबर| BF-GF Beaten By Public : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक प्रेमी जोड़े को बिजली के खंभे से बांधकर पिटाई करने का वीडियो सामने आया है। पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। प्रेमी जोड़े की पिटाई का वायरल वीडियो सकरा थाने के इलाके का बताया जा रहा है।
खंभे में बांधकर पिटाई
वीडियो में सकरा थाना का रहने वाला एक युवक दिखाई दे रहा है। युवक की प्रेमिका समस्तीपुर जिले की रहने वाली है। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता (BF-GF Beaten By Public)है कि प्रेमी जोड़े को नंगा कर खंभे में बांध कर पिटाई की जा रही है।
तमाशबीन बने रहे लोग
युवती खंभे में बंधी हुई है और वह चीख रही है। उसके साथ ही पुरुष को खंभे से बांधा गया है। वहां खड़े लोग तमाशाबीन बने हुए हैं। युवती रोती रही लेकिन किसी ने भी उसकी एक नहीं (BF-GF Beaten By Public)सुनी। इस पूरी घटना पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।
समस्तीपुर की रहने वाली है प्रेमिका
पुलिस ने कहा कि सकरा इलाके का प्रेमी और समस्तीपुर के पूसा की प्रेमिका है। दोनों के प्रेम-प्रसंग के चक्कर में खंभे से बांधकर प्रेमी जोड़े की पिटाई की गई। इसका वीडियो बना लिया गया और उसके वायरल कर दिया गया।
पुलिस को भी अपने वॉट्सएप पर मिला वीडियो
प्रेमी जोड़े की पिटाई का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। ग्रामीण एसपी विधा सागर ने बताया कि पिटाई का वीडियो सामने आया (BF-GF Beaten By Public)है। पिटाई का वीडियो कुछ लोगो ने उनके वॉट्सएप पर भी भेजा है पुलिस ने शुरू की मामले की जांच
पुलिस अधिकारी विधा सागर ने कहा कि पीड़ित युवक सकरा थाना क्षेत्र का है। युवती समस्तीपुर की है। वीडियो किस जगह का है? यह अभी पता किया जा रहा है। इस पूरे मामले की जांच के निर्देश दिए गए हैं।