Spread the love

कटिहार, 25 दिसंबर| BF-GF In Objectionable Condition : बिहार के कटिहार जिला के मनसाही थाना क्षेत्र के मरंगी गांव में सोमवार को एक प्रेम कहानी ने पंचायत के फैसले के बाद शादी का रूप ले लिया। ग्रामीणों की उपस्थिति में अभिषेक कुमार शर्मा और प्रियंका कुमारी ने सात फेरे लेकर अपने प्यार को एक नई दिशा दी। यह शादी पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई है

चोरी-चोरी एक-दूसरे से मिलते थे प्रेमी युगल

जानकारी के अनुसार, मरंगी निवासी अभिषेक कुमार शर्मा का प्रियंका कुमारी के एक-दूसरे से आठ महीनों से प्यार करते थे। इस दौरान दोनों एक-दूसरे से छुप-छुपकर मिलते थे। बीती रात जब अभिषेक प्रियंका से मिलने उसके घर पहुंचा, तब प्रियंका के परिजनों ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया।घटना के बाद प्रियंका के परिजनों ने नाराजगी जाहिर की और मामला पूरे गांव में फैल गया।

इसके बाद ग्रामीणों ने आपसी सहमति से एक पंचायत (BF-GF In Objectionable Condition) बुलाई। पंचायत में दोनों पक्षों को बुलाया गया और बातचीत के दौरान अभिषेक और प्रियंका ने सार्वजनिक रूप से अपने प्रेम संबंध को स्वीकार किया। दोनों ने पंचायत के समक्ष शादी करने की इच्छा जताई।

पंचायत ने प्रेमी युगल की करा दी शादी

पंचायत के फैसले पर ग्रामीणों की मौजूदगी में अभिषेक और प्रियंका ने एक-दूसरे को पति-पत्नी के रूप में स्वीकार किया। पूरे विधि-विधान के साथ दोनों की शादी संपन्न कराई गई। इस दौरान गांव के मुखिया शंकर यादव समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे।

ग्रामीणों ने इस प्रेम विवाह को सहर्ष स्वीकार करते हुए दोनों को आशीर्वाद (BF-GF In Objectionable Condition) दिया। पंचायत में मौजूद लोगों ने कहा कि इस फैसले से दोनों परिवारों के बीच की गलतफहमियां खत्म हो गईं और गांव में एकता और सद्भावना का संदेश गया।

ग्रामीणों ने शादी को किया स्वीकर

यह प्रेम विवाह मरंगी गांव और आसपास के क्षेत्रों में चर्चा का केंद्र बन गया है। लोग पंचायत के इस फैसले को एक सकारात्मक कदम के रूप में देख रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत ने समझदारी से काम लेकर दोनों प्रेमियों को उनका हक दिया और विवाद को बढ़ने से रोका।

यह घटना उन युवाओं के लिए प्रेरणा बन गई है जो समाज के डर से अपने रिश्तों को खुलकर स्वीकार नहीं कर पाते। ग्रामीणों ने इस मामले में जिस तरह से समझदारी दिखाई, वह सराहनीय (BF-GF In Objectionable Condition) है। इस घटना से यह साबित हुआ कि प्यार को सामाजिक स्वीकृति मिल सकती है, बशर्ते उसे सही तरीके से पेश किया जाए।

You missed