Spread the love

संभल, 08 दिसम्बर| BF Killed GF : यूपी के संभल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 22 साल के लड़के ने अपनी गर्लफ्रेंड को गोली मार दी और फिर खुद भी गोली मारकर सुसाइड कर ली। इस गोलीकांड के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ (BF Killed GF) है। लड़के की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं लड़की बुरी तरह जख्मी है।

क्या है पूरा मामला?

यूपी के संभल में एक युवक ने युवती को गोली मारने के बाद खुद को भी गोली से उड़ा लिया। इस गोलीकांड में युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि युवती बुरी तरह से जख्मी हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक की डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया (BF Killed GF)है।

वहीं घायल युवती को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवक और युवती आपस में प्रेमी-प्रेमिका बताए जा रहे हैं। पुलिस घटना के कारण जानने में जुटी है, फिलहाल गोलीकांड से इलाके में दहशत का माहौल है।

एसपी का सामने आया बयान

पूरा मामला असमोली थाना इलाके के गांव  हरथला का है। यहां शनिवार को गोली कांड की घटना से इलाके में दहशत फैली हुई है। संभल के एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि शनिवार को पुलिस को सूचना मिली कि हरथला गांव के पास एक युवक ने इसी गांव की युवती को बुलाकर गोली मार दी, जबकि खुद भी गोली मार कर आत्महत्या कर (BF Killed GF)ली।

एसपी ने बताया कि मृतक युवक की पहचान पड़ोसी जनपद अमरोहा के रहने वाले 22 वर्षीय गौरव के रूप में हुई है। मौके पर वो हथियार भी बरामद किया गया है, जिससे घटना को अंजाम दिया गया। फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची है और सभी तथ्यों की जांच की जा रही है। पूरे मामले की विवेचना की जा रही है। हालांकि दोनों युवक और युवती के बीच प्रेम प्रसंग को लेकर अभी पुख्ता खबर नहीं है।

घायल युवती की मां ने क्या कहा?

वहीं गोलीकांड में घायल युवती की मां रजनी ने बताया कि उनकी बेटी प्रतीक्षा बीएससी फाइनल की छात्रा है। आज घर से कॉलेज में प्रैक्टिकल होने की बात कहकर निकली थी लेकिन दोपहर बाद फोन आया कि उनकी बेटी को किसी ने गोली मार दी है। हालांकि उन्होंने गोली मारने वाले युवक के बारे में अनभिज्ञता जाहिर करते हुए बताया कि वह लड़के को नहीं जानतीं।