Spread the love

नागपुर, 9 मई| BF Murdered GF : महाराष्ट्र के नागपुर में चरित्र संदेह के चलते 24 वर्षीय युवक ने अपनी 34 वर्षीय प्रेमिका की लोहे के रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी। यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना गिट्टीखदान थाना क्षेत्र की है, जहां हेमलता वैद्य अपनी 8 वर्षीय बेटी के साथ रहती थी। हेमलता विवाहित थी, लेकिन कोरोना महामारी के दौरान उनके पति का निधन हो गया था। इसके बाद वह एक बिल्डर के पास काम कर रही थी।

चरित्र पर था शक

हेमलता का प्रेमी अक्षय दाते जो 24 वर्ष का है, उसके चरित्र पर संदेह करता था। बिल्डर के यहां काम करने के कारण हेमलता अक्सर ग्राहकों से फोन पर बातचीत करती थी, जिससे अक्षय को शक होता था। इसी संदेह के चलते अक्षय ने हेमलता की हत्या की योजना बनाई और लोहे की रॉड से उस पर ताबड़तोड़ हमला कर (BF Murdered GF)दिया। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि अक्षय लोहे की रॉड से तब तक हमला करता रहा जब तक कि हेमलता की मौत नहीं हुई। इसके बाद वह तुरंत घटनास्थल से फरार हो गया।

फरार हो गया था प्रेमी

वारदात को अंजाम देने के बाद अक्षय मौके से भाग गया था, लेकिन नागपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे महाराष्ट्र के अमरावती जिले के तिवसा से गिरफ्तार कर लिया (BF Murdered GF)है। पुलिस अब इस मामले की गहन जांच कर रही है, ताकि हत्या के पीछे के पूरे सच का पता लगाया जा सके और आरोपी को कानून के तहत कड़ी सजा दिलाई जा सके।