BF Shoot GF Video : पिता के साथ अपनी शादी की शॉपिंग कर लौट रही थी प्रेमिका…प्रेमी ने गोलियों से भून डाला…मची सनसनी…

Spread the love

बिजनौर, 23 अप्रैल। BF Shoot GF Video : एक प्रेमी ने प्रेमिका को शादी से इनकार करने पर मौत की सजा दे दी। किसी और से शादी तय होने के बाद प्रेमिका शॉपिंग कर घर लौट रही थी कि गुस्साए प्रेमी ने प्रेमिका को बीच सड़क पर गोलियों से भून डाला। घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।

प्रेमिका की हत्या के बाद प्रेमी ने थाने में पहुंचकर सरेंडर कर दिया। मृतक युवती के घर वालों ने प्रेमी के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर अब प्रेमी को जेल भेजने की कवायद में जुट गई है|

प्रेमिका की शादी तय होने से नाराज था प्रेमी

घटना उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले की है। प्रेमिका की शादी तय होने से नाराज प्रेमी शिवान ने पिता और बहन के साथ बाइक से जा रही अपनी प्रेमिका नीशू की गोली मारकर हत्या कर दी। इस हत्या के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है।

पता चला है कि शिवान नाम का लड़का नीशू से काफी समय से प्रेम करता था। लेकिन नीशू की शादी घरवालों ने कहीं और तय कर दी (BF Shoot GF Video)थी जिसके बाद शिवान नीशू से नाराज चल रहा था।

सरेआम गोलियों से भून डाला

शादी तय हो जाने के बाद नीशू के घर वालों ने उसके शिवान से मिलने जुलने के लिए मना किया गया था। दोनों के प्रेम प्रसंग को लेकर कई बार गांव के लोगों ने दोनों परिवारों के बीच समझौते की बात भी कही लेकिन बात नहीं बनी और नीशू की शादी कहीं और तय हो गई।

नीशू अपनी बहन आकांक्षा और अपने पिता के साथ शादी के लिए कपड़े खरीदने के लिए बाइक से जा रही थी। तभी शिवान ने पास आकर नीशू के सिर पर रिवॉल्वर से ताबड़तोड़ फायरिंग कर (BF Shoot GF Video)दी। गोली लगने से नीशू ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और शिवान ने घटना को अंजाम देने के बाद थाने में जाकर सरेंडर कर दिया।

मर्डर की सूचना मिलने पर मौकी पर पहुंची पुलिस ने घटना की छानबीन करते हुए बताया कि प्रेम प्रसंग को लेकर शादी से नाराज प्रेमी शिवान ने नीशू की गोली मारकर हत्या कर दी और थाने में जाकर सरेंडर कर दिया है। मृतका के परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दायर कर प्रेमी को जेल भेजने की कवायद शुरू कर दी है।