सागर, 23 सितंबर। Bhagyoday Tirth Hospital : एमपी के सागर स्थित भाग्योदय तीर्थ अस्पताल में आज उस वक्त वक्त चीख पुकार मच गई। जब स्टोर रुम में रखा गैस सिलेंडर धमाके के साथ फट गया और आग लग गई। आग ने कुछ ही पल में विकराल रुप धारण कर लिया।
अस्पताल से उठ रही आग की लपटें देख राह चलते लोग रुक गए। खबर मिलते ही फायर बिग्रेड की गाडिय़ां मौके पर पहुंच गई और आग बुझाने का काम शुरु कर दिया। हालांकि जनहानि की कोई खबर नहीं मिली है लेकिन घटना के बाद से प्रबंधन से लेकर मरीजों उनके परिजनों में दहशत व्याप्त रही।
बताया गया है कि खुरई रोड सागर स्थित भाग्योदय तीर्थ अस्पताल में सोमवार शाम रोज की तरह कामकाज चल रहा था। लोगों की आवाजाही लगी रही। इस दौरान स्टोर रुम में रखा सिलेंडर धमाके के साथ फट गया। जिससे अस्पताल में आग लग गई आग ने कुछ ही पल में विकराल रुप धारण कर अस्पताल को अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटें देख अस्पताल परिसर के अंदर मरीज, डाक्टर व परिजनों में चीख पुकार मच गई।
अपनी जान बचाने के लिए लोग इधर से उधर भागते नजर आए। खबर मिलते ही आर्मी की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई जिन्होने आग को काबू कर लिया। हालांकि इसके पहले अस्पताल के कर्मचारियों से लेकर अन्य लोग भी आग बुझाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन उस वक्त तक आग भयावह हो चुकी थी।