भिलाई, 28 दिसंबर। BHILAI STEEL PLANT HOUSEPITAL : भिलाई इस्पात संयंत्र (बीएसपी) के सेक्टर-नौ अस्पताल में महिला चेंजिंग रूम में चोरी-छुपे वीडियो बनाने का एक गंभीर मामला सामने आया है। अस्पताल के आइसीयू में कार्यरत नर्सों ने बताया कि 25 वर्षीय संविदा अटेंडेंट देवेंद्र चेंजिंग रूम में मोबाइल लगाकर वीडियो बनाता था।
बुधवार को एक संविदा नर्स ने चेंजिंग रूम में कपड़े बदलते समय मोबाइल देखा। उसने तुरंत शोर मचाया, जिससे यह मामला उजागर हुआ। अस्पताल प्रबंधन ने मामले को गंभीरता से लेने के बजाय इसे रफा-दफा कर दिया। वहीं संविदा अटेंडेंट देवेंद्र को प्रबंधन ने फिलहाल ड्यूटी पर आने से मना कर दिया है।
नर्सों का कहना है कि आरोपित देवेंद्र पहले भी इसी तरह की हरकत करते हुए पकड़ा गया था, लेकिन उस समय भी उसे छोड़ दिया गया था। नर्सों ने यह भी आरोप लगाया कि वह बार-बार एक ही नर्स का वीडियो बनाता (BHILAI STEEL PLANT HOUSEPITAL)था। आरोपित देवेंद्र पहले अस्पताल की कैंटीन में काम करता था। बताया जा रहा है कि देवेंद्र के मोबाइल से कई वीडियो बरामद हुए हैं, लेकिन अस्पताल प्रबंधन ने मोबाइल को जब्त कर अपने पास रखा हुआ है।
बयान
अस्पताल प्रबंधन के समक्ष यह मामला आया है। उसके बाद पीड़ित संविदा नर्स और उसके स्वजन को अस्पताल में बुलाया गया था, जहां पर वरिष्ठ महिला चिकित्सक डा. विनीत द्विवेदी की उपस्थिति में बैठक हुई। इसमें पीड़िता व स्वजन से कहा गया कि वह पुलिस में जाकर अपराध दर्ज कराएं। अटेंडेंट देवेंद्र को नौकरी से हटा दिया गया (BHILAI STEEL PLANT HOUSEPITAL)है। स्वजन के पास ही जब्त मोबाइल रखा हुआ।
अमूल्य प्रियदर्शी, महाप्रबंधक जनसंपर्क, बीएसपी।
बयान
पुलिस के पास मामला नहीं आया है। जब भी यह मामला आएगा, कार्रवाई की जाएगी।
जितेंद्र शुक्ला एसपी, दुर्ग।