Bhupesh Baghel: Taking with you all your love and trust, I have left from Bhilai for Rajnandgaon…! See the post of former CMBhupesh Baghel
Spread the love

रायपुर, 02 अप्रैल। Bhupesh Baghel : राजनांदगांव और महासमुंद सीट से कांग्रेस प्रत्‍याशी आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे। राजनांदगांव से कांग्रेस ने पूर्व मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल को अपना प्रत्‍याशी बनाया है। बघेल आज सुबह भिलाई स्थिति अपने निवास से नामांकन रैली के लिए रवाना हुए। नामांकन दाखिला निकलने से पहले पूर्व सीएम की पत्‍नी मुक्‍तेश्‍वरी बघेल ने उनकी आरती की और गुलाब भेंट करते हुए जीत की कमाना की।

पत्‍नी मुक्‍तेश्‍वरी बघेल के साथ अपनी फोटो सोशल मीडिया में पोस्‍ट करते हुए पूर्व सीएम बघेल ने लिखा है कि, आप सबका प्यार और विश्वास साथ लेकर भिलाई से राजनांदगांव के लिए निकल चुका हूँ। सबके आशीर्वाद और भरोसे के साथ आज राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल करूँगा।

बता दें कि नामांकन रैली के जरिये आज कांग्रेस राजनांदगांव में शक्ति प्रदर्शन करने की तैयारी में है। नामांकन जमा करने से पहले राजनांदगांव में बड़ी जनसभा का आयोजन किया गया है। इस सभा में संसदीय क्षेत्र के सभी आठों विधानसभा सीटों से आम लोग और कार्यकर्ता शामिल होंगे। नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत सहित प्रदेश के अन्‍य वरिष्‍ठ नेता भी इस जनसभा को संबोधित करेंगे।

कांग्रेस के महासमुंद सीट से प्रत्याशी पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्‍वज साहू भी आज ही अपना नामांकन जमा करेंगे, जबकि कांकेर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी वीरेश ठाकुर कल नामांकन दाखिल करेंगे। बताते चलें कि छत्‍तीसगढ़ (Bhupesh Baghel) की 11 में से 3 सीटें दूसरे चरण में शामिल हैं।

You missed