Big Accident: Chhattisgarh Express train breaks signal and hits stopper in Bilaspur...see VIDEOBig Accident
Spread the love

बिलासपुर, 17 जनवरी। Big Accident : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर रेलवे स्टेशन में बड़ा हादसा होने से टला है। रेलवे स्टेशन में लापरवाही के कारण सिग्नल तोड़कर स्टॉपर पर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन चढ़ गई। घटना के बाद यात्रियों के बीच अफरा तफरी का माहौल बन गया। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

जानकारी के अनुसार, मंगलवार की रात 9:30 बजे बिलासपुर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नम्बर 8 में छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का इंजन बिलासपुर प्लेटफार्म के डेट एंड स्टॉपर से टकरा गया। टक्कर इतना जबरदस्त था कि डेड एंड के आगे लगे दीवार और टाइल्स उखड़ कर फेका गए। बताया जा रहा है कि ट्रेन की रफ्तार काफी धीमी थी, जिसकी वजह से कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ।

घटना के संबंधमें रेलवे के ओर से आई जानकारी के मुताबिक मंगलवार लगभग 8.34 बजे बिलासपुर स्टेशन प्लेटफार्म संख्या 08 पर पावर कमांक सीआर-30315 को शंटर कैलास सिंह द्वारा समय लगभग 8.34 बजे गाड़ी संख्या 18238 छतिसगढ एक्सप्रेस से डिटैच करने के दौरान पावर डैड एंड से टकरा गया। जिससे डैड एंड क्षतिग्रस्त हो गया। जिसके संबंध में संबंधित विभाग द्वारा जांच कि (Big Accident) जा रही है।