Big Accident: Bad news in the morning...! Horrible road accident on National Highway...10 people diedBig Accident
Spread the love

श्रीनगर, 29 मार्च। Big Accident : श्रीनगर-जम्मू नेशनल हाईवे पर रामबन के पास शुक्रवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। इस सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है। हादसे में जानकारी मिलते ही पुलिस, SDRF और रामबन सिविल QRT टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। टीम ने बचाव अभियान शुरू कर दिया है।

बताया जा रहा है कि जम्मू से श्रीनगर जा रही एक यात्री कैब रामबन इलाके में बैटरी चश्मा के पास जम्मू श्रीनगर नेशनल हाईवे पर गहरी खाई में गिर गई। कैब से यात्रा कर रहे कई यात्रियों (Big Accident) की मौत की आशंका है।

You missed