Spread the love

रायपुर, 11 जनवरी। Big Accident : राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड पर निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत गिरने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई है। इस इमारत के मलबे में कई मजदूरों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन बचाव कार्य में जुट गया है। बताया जा रहा कि बहुमंजिला इमारत का काम चल रहा था। निर्माण कार्य के दौरान ये हादसा हुआ है।

जानकारी के मुताबिक VIP रोड में अविनाश ग्रुप का काम चल रहा था। दसवीं मंजिल पर निर्माण कार्य चल रहा था, उसी दौरान सेंट्रिग का एक हिस्सा गिर गया। जानकारी के मुताबिक 10 मजदूर इस घटना में दब गये। उसमें से दो की हालत बेहद गंभीर बतायी जा रही है। घायलों को अस्पताल भेजा गया है।

You missed