बालोद, 16 मार्च। Big Accident in CG : अर्जुंदा थाना क्षेत्र में देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। फाग स्पर्धा देखकर अपने घर लौट रहे तीन दोस्तों की मौत हो गई है। हादसा उस समय हुआ जब तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल अर्जुंदा स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, तीनों युवक तेलीटोला गांव की ओर से फाग प्रतियोगिता देखकर मोटरसाइकिल (सीजी 07 एजे 8736) से अपने गांव मनकी लौट रहे थे। गांव के पास पहुंचने से पहले उनकी बाइक सड़क किनारे खड़े ट्रक (सीजी 07 बीए 4777) से टकरा गई। घटना की सूचना मिलते ही अर्जुंदा पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को मर्चुरी भेज दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतकों का आज पोस्टमार्टम किया जाएगा।
मृतकों की पहचान अनिल कुमार साहू, पिता खिलेश कुमार साहू, पीयूष साहू (Big Accident in CG), पिता दिलीप साहू और विकास ठाकुर, पिता सुखित राम ठाकुर है, तीनों युवक ग्राम मनकी के रहने वाले थे। हादसे के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है।
